पुलिस ने 80 किलो गांजा के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार

Share

राजा मुखर्जी-


कोरबा 19 सितम्बर 2021 (घटती-घटना)। जिले में नए पुलिस अधीक्षक के कार्यभार संभालने के बाद से ही अवैध कार्यों में रोक लगाने लगातार कोशिश की जा रही है. नवनियुक्त एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री लितेश सिंह दर्री के मार्गदर्शन में मादक पदार्थ के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत चौकी हरदी बाजार पुलिस ने अवैध रूप से प्रतिबंधित मादक पदार्थ गांजा परिवहन करने की सूचना पर थाना स्टाफ के साथ घेराबंदी किया इसी दौरान एक सफेद रंग की कार क्रमांक सीजी 12 एजेड 7539 पुलिस को देख कर भागने की कोशिश करने लगी पहले से ही मौके पर तैनात पुलिस के जवानों ने घेराबंदी कर कार को पकड़ा और कार की तलाशी ली गई जिसमें मादक पदार्थ गांजा 74 पैकेट कुल वजन 79.300 किलोग्राम पाया गया जिसकी कीमत लगभग ₹4,75,800 बताई गई है कार और गांजे को जप्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करते हुए धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई,
गांजा परिवहन करने वाले आरोपी ने अपना नाम अमीर दास पनिका पिता स्वर्गीय ज्ञानदास पनिका निवासी बांधाखार थाना पाली जिला कोरबा का निवासी होना बताया है, इस कार्यवाही में प्रभारी निरीक्षक अभय सिंह बैस, उपनिरीक्षक तारन दास कोसले, आरक्षक अरुण भटपहरे, आरक्षक पंचू राम सिदार, आरक्षक संजय चंद्रा, आरक्षक सुरेश कंवर की महत्वपूर्ण भूमिका रही


Share

Check Also

बैकुण्ठपुर@ सबसे पहले घोषणा पत्र जारी कर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी ने बीजेपी-कांग्रेस की बढ़ायी टेंशन

Share -रवि सिंह-बैकुण्ठपुर 24 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। कोरिया जिले का प्रथम नगर पंचायत पटना का …

Leave a Reply