रायपुर रेलवे स्टेशन में बीजेपी नेता की पिटाई

Share


रायपुर,19 सितम्बर 2021 (ए)। रायपुर रेलवे स्टेशन में बीजेपी नेता छगन मुंदडा की पिटाई करने का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक महिलाओं से ट्रैन में सफर करने के दौरान विवाद हुआ था.वही महिलाओं ने मुंदडा द्वारा रेलवे स्टेशन पर अपने गुर्गों को मारपीट के लिए बुलाने का आरोप लगाया है. और भारी सुरक्षा के बीच भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुंदडा को जीआरपी थाना पहुँचाया गया. इस मामले में जीआरपी थाना प्रभारी आरके बोरछा ने बताया कि किसी भी पक्ष की ओर से शिकायत दर्ज नहीं करवाने की जानकारी दी गयी है। आपको बता दे कि भाजपा नेता मुंदडा अपने परिवार समेत अहमदाबाद-पूरी एक्सप्रेस के बी-2 और बी-4 बोगी में सूरत से आ रहे थे। इसी दौरान टीटी ने नेहा को सीट दी तो जिस पर मुंदडा का सामान रखा हुआ था जिसको हटाने पर विवाद हुआ लेकिन ट्रैन में सफर कर रहे लोगों ने मामला शांत करा दिया जिसके बाद महिलाओं ने मुंदडा पर आरोप लगाया है कि उन्होंने राजधानी रायपुर पहुँचते ही देख लेने की धमकी देते हुए अपने गुर्गों को रायपुर रेलवे स्टेशन बुलाकर रखा था लेकिन मुंदडा का यह दाँव उल्टा पड़ गया।


Share

Check Also

कांग्रेस और राजनैतिक मनभेद

Share घटती घटना/अशोक ठाकुरविवाद,अर्न्तकलह,भीतरघात, आपसी आरोप-प्रत्यारोप व परिवारवाद की राजनीति का चोली-दामन का साथ नेहरु …

Leave a Reply