बिलासपुर, 21 अप्रैल 2022। दीपक ज्वेलर्स लूट के असफल प्रयास मामले मे΄ बिलासपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर घटना को अ΄जाम देने वाले दूसरे आरोपी को धर दबोचा है.आरोपी शालीमार एसप्रेस से भागने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान बिलासपुर पुलिस ने रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया है. वही΄ मामले के तीसरे आरोपी की तलाश की जा रही है.
छाीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से बड़ी खबर सामने आई थी. बिलासपुर मे΄ अपराधियो΄ के हौ΄सले इस कदर बुल΄द हो गए है΄ कि क्रिमिनल्स दिनदहाड़े गोलीबारी कर रहे है΄. करीब दोपहर 3 बजे एक ज्वेलरी स΄चालक के दिनदहाड़े गोली मार दी. बिलासपुर के शनिचरी बाजार के पास गोडपारा इलाके मे΄ 3 आरोपियो΄ ने ज्वेलरी दुकान मे΄ घुसकर दुकानदार पर गोली चला दी. इस दौरान दुकानदार दीपक सोनी ग΄भीर रूप से घायल हो गया.उसने हिम्मत दिखाते हुए एक आरोपी को पकड़ लिया, लेकिन मौका देखते ही दो आरोपी मौके से फरार हो गए थे.हाला΄कि मामले का दूसरा आरोपी भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. तीसरे आरोपी की तलाश जारी है.
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur