भूपेश बोले…बिजली कटौती सांय सांय,बिल आ रहा आंय-बांय
बिलासपुर,17 सितम्बर 2025। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की वोट चोर-गद्दी छोड़ यात्रा के दूसरे दिन बिलासपुर के बेलतरा में सचिन पायलट ने कहा कि जो लोग जिंदा हैं,उनको चुनाव आयोग ने मरा बता दिया। करोड़ों वोटर्स के नाम काट दिए। चुनाव आयोग के साथ मिलकर बीजेपी वोट चोरी कर रही है। बीजेपी वोट चोरी कर सत्ता में आई है। वहीं पायलट ने मुंगेली में कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार सिर्फ नाम की है। वे धर्म और जाति के नाम पर लोगों को भड़काकर राजनीति कर रहे हैं। यही उनकी नीति है। वोट चुराकर सरकार बनाने वालों को गद्दी छोड़नी पड़ेगी। पायलट ने कहा कि हम हस्ताक्षर अभियान चला रहे हैं। दिल्ली में चुनाव आयोग को सौंपेंगे, जिसमें करोड़ों लोगों के हस्ताक्षर होंगे। वहीं उन्होंने कहा कि श्वष्ठ ने 5,000 से ज़्यादा मामले दर्ज किए हैं,लेकिन सिफऱ् छह लोगों को ही दोषी ठहराया गया। बाकी भाजपा के इशारे पर डराने के लिए कार्रवाई की जा रही है। वहीं मुंगेली में भूपेश बघेल ने कहा कि बिजली कटौती सांय सांय और बिल आंय बांय आ रहा है। किसान पंजीयन में गड़बड़ी हो रही है। विष्णुदेव को प्रदेश की जनता की कोई परवाह नहीं है, वे चैन की नींद सो रहे हैं। इसे कहते हैं वोट चुराकर जीतना। भाजपा सरकार में लोगों से वोट का अधिकार छीना जा रहा है। बैज ने कहा कि राहुल गांधी ने चुनाव आयोग और बीजेपी के गठबंधन को बेनकाब किया। बीजेपी वोट चोरी कर सत्ता हासिल कर रही है, उसको बेनकाब करने आए हैं। वोट चोरों की सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता कि बिजली का बिल 500 की जगह 2000 आ रहा है।
चरणदास ने मोदी को वोट चोर बताया
वहीं नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा कि वोटों की चोरी कर जो राज कर रहा है, उसका नाम है नरेंद्र मोदी। कांग्रेस विधायक देवेंद्र ने कहा कि भाजपा ने वोट चोरी को धंधा बना लिया है, इसीलिए वे लगातार सत्ता में आ रहे हैं। कांग्रेस पार्टी का एक-एक सिपाही वोट चोरी के खिलाफ लड़ेगा। बता दें कि पूर्व डिप्टी सीएम सिंहदेव खुद कार ड्राइव करते हुए कोरबा से बेलतरा पहुंचे। काफिले में उनके साथ अगली सीट पर सचिन पायलट थे, जबकि कार में चरणदास महंत, दीपक बैज और ताम्रध्वज साहू भी मौजूद थे।
इस पर बेलतरा से भाजपा विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा कि जनता के जनादेश से श्वङ्करू पीडि़त कांग्रेस नेताओं ने मानसिक संतुलन खो दिया है। राजस्थान में मुख्यमंत्री न बनने की पीड़ा लेकर आए पायलट अब छत्तीसगढ़ में भी लैंड नहीं कर पा रहे हैं। अगर पायलट बेलतरा आए हैं तो सेंदरी भी आएं, मैं खुद मानसिक चिकित्सालय में उनका इलाज कराऊंगा।
बीजेपी वोट चोरी कर सत्ता में आई : पायलट
सचिन पायलट ने कहा कि वोट चोर गद्दी छोड़ यात्रा के तहत हस्ताक्षर अभियान चला रहा हैं। जो लोग जिंदा हैं,उनको चुनाव आयोग ने मरा बता दिया। चुनाव आयोग करोड़ों वोटर्स के नाम काट रहा है। बिहार में लाखों लोगों का नाम काट दिया। बीजेपी वोट चोरी कर सत्ता में आई है। बीजेपी ने वोटों की चोरी की,इसलिए सरकार बना पाई। पायलट ने कहा कि सरकार को जनता से कोई लेना, देना नहीं है। सरकार वोट चोरी कर सिर्फ सत्ता में रहना चाहती है। बिजली, खाद, अस्पताल कुछ भी सरकार लेना देना नहीं है। चुनाव आयोग के साथ मिलकर बीजेपी वोट चोरी कर रही है। सरकार की साजिश को जनता समझ चुकी है। हम करोड़ों लोगों का हस्ताक्षर लेकर जा रहे हैं, दिल्ली में चुनाव आयोग को सौंपेंगे। वोट चोरी के खिलाफ करोड़ों लोगों का समर्थन मिल रहा है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur