नई दिल्ली@ पाकिस्तान के किराना हिल्स में लीक हो रहे परमाणु के रेडिएशन?

Share


आईएईए ने बता दिया पूरा सच
नई दिल्ली,15 मई 2025 (ए)।
भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष के बाद पाकिस्तान न्यूक्लियर लीक की खबरें सामने आईं। जिसके बादपाकिस्तान में न्यूक्लियर लीक होने की अटकलों पर अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी ने प्रतिक्रिया दी है। आईएईए ने कहा कि न्यूक्लियर लीक जैसी बातों में सच्चाई नहीं है। वैश्विक परमाणु निगरानी संस्था आईएईए ने कहा है कि भारत के साथ बढ़े सैन्य संघर्षों के बाद पाकिस्तान में किसी भी परमाणु सुविधा से कोई रेडिएशन लीक नहीं हुआ है। आईएईए के प्रवक्ता ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हम उन रिपोर्ट्स को पहले से जानते हैं, जिसके बारे में आप बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि आईएईए के पास मौजूद जानकारी के आधार पर पाकिस्तान में किसी भी परमाणु सुविधा से कोई रेडिएशन लीक नहीं हुआ है।


Share

Check Also

नई दिल्ली@ ज्यूडिशियल सर्विस में अब 3 साल की वकालत अनिवार्य

Share नई दिल्ली,20 मई 2025 (ए)। सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालतों में जूनियर डिवीजन सिविल …

Leave a Reply