चंडीगढ़@ अब ना ब्लैकआउट,न दुकानें खोलने पर बैन, जनता ने ली राहत की सांस

Share


चंडीगढ़,11 मई 2025 (ए)।
भारत और पाकिस्तान में सीजफायर का ऐलान हो गया है। सीजफायर के ऐलान से जनता ने भी राहत की सांस ली है। सीजफायर के ऐलान के साथ ही चंडीगढ़ के अलावा जालंधर,रोपड़, मोगा,कपूरथला,बरनाला,अमृतसर और पठानकोट से ब्लैकआउट समेत बाकी पाबंदियां हटा ली गई हैं। फिरोजपुर में ब्लैकआउट नहीं होगा,लेकिन ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी जारी रहेगी। वहीं सीजफायर के बाद हरियाणा से भी पाबंदियां हटनी शुरू हो गई हैं। पानीपत, यमुनानगर, पंचकूला,करनाल और हिसार में आज होने वाले ब्लैकआउट के आदेश को खत्म कर दिया गया है।


Share

Check Also

नई दिल्ली@ ज्यूडिशियल सर्विस में अब 3 साल की वकालत अनिवार्य

Share नई दिल्ली,20 मई 2025 (ए)। सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालतों में जूनियर डिवीजन सिविल …

Leave a Reply