रायपुर @ नक्सलियों को इसका परिणाम भुगतना होगा

Share


रायपुर,09 जून 2025(ए)। सीएम विष्णुदेव साय ने अपने एक्स पोस्ट में कहा कि सुकमा जिले के कोंटा में नक्सलियों द्वारा किये गये आईईडी विस्फोट में एएसपी आकाश राव गिरपुंजे जी के शहीद होने की सूचना प्राप्त हुई है। यह अत्यंत ही दुखद है। मैं उनकी शहादत को नमन करता हूं। इस कायरतापूर्ण हमले में कुछ अन्य अधिकारी व जवानों के भी घायल होने की खबर है। अधिकारियों को घायलों के समुचित इलाज के लिए निर्देश दिए हैं।
सीएम ने कहा, छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खç¸लाफ़ सुरक्षा बलों द्वारा एक बड़ी लड़ाई लड़ी जा रही है और उसमें सुरक्षा बलों को लगातार सफलता मिल रही है। इसी से बौखला कर नक्सली इस तरह की कायराना करतूत को अंजाम दे रहे हैं। नक्सलियों को इसका परिणाम भुगतना होगा। वह दिन अब ज्यादा दूर नहीं जब छत्तीसगढ़ से इनका अस्तित्व ही समाप्त कर दिया जायेगा।
गृहमंत्री बोले…अब नक्सलियों से कोई बातचीत नहीं होगी…
गृहमंत्री विजय शर्मा ने इस घटना पर गहरा शोक जताया और शहीद अधिकारी की बहादुरी को नमन करते हुए कहा, आकाश राव गिरिपुंजे एक अत्यंत वीर अधिकारी थे, जिन्हें उनके कार्यों के लिए गैलेंट्री अवार्ड से सम्मानित किया गया था। उनका बलिदान हमेशा याद रखा जाएगा।
गृहमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि अब नक्सलियों से किसी भी प्रकार की बातचीत की कोई संभावना नहीं बची है। उन्होंने कहा, नक्सलियों की यह कायराना हरकत उनकी मानसिकता को दर्शाती है। हमारे जवानों का हौसला बुलंद है और नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई और तेज़ की जाएगी।

एएसपी आकाश गिरिपुंजे पर हमले की थी तैयारी
नक्सलियों ने पहले से बिछा रखा था जाल


सुकमा जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर अपनी कायराना करतूत को अंजाम देते हुए एक आईईडी विस्फोट में एडिशनल एएसपी आकाश राव गिरिपुंजे को शहीद कर दिया। यह हृदय विदारक घटना कोन्टा क्षेत्र के पास उस समय हुई जब एसपी गिरिपुंजे एक पोकलेन मशीन में आग लगाए जाने की सूचना पर घटनास्थल पर रवाना हुए थे। जिला पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने बताया कि नक्सलियों ने कोन्टा के पास एक पोकलेन मशीन को आग के हवाले कर दिया था। इस सूचना पर कार्रवाई के लिए एसएसपी आकाश गिरिपुंजे, डीएसपी चंद्राकर और थाना प्रभारी सोनल ग्वाला के साथ मौके पर पहुंचे थे। सर्च ऑपरेशन के दौरान, देश सेवा में जुटे एसपी आकाश गिरिपुंजे नक्सलियों द्वारा छिपाए गए एक आईईडी (ढ्ढश्वष्ठ) विस्फोटक की चपेट में आ गए और उन्होंने देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दे दिया। जैसे ही उनकी शहादत की खबर उनके घर पहुंची, पूरे परिवार और स्थानीय लोगों में शोक की लहर दौड़ गई। हर आंख नम है और सभी उन्हें एक बहादुर अधिकारी और नेक इंसान के रूप में याद कर रहे हैं। एसपी किरण चव्हाण ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि नक्सलियों की इस कायरतापूर्ण हरकत की गहन जांच की जा रही है और दोषियों को जल्द से जल्द पकडऩे के लिए कार्रवाई तेज कर दी गई है।
सुकमा में बल के साथ गश्त पर निकले एएसपी आकाश राव आईईडी ब्लास्ट में शहीद


नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के कोन्टा क्षेत्र में सोमवार को हुए एक भीषण आईईडी विस्फोट में पुलिस विभाग को बड़ा नुकसान झेलना पड़ा है। यह विस्फोट कोन्टा के डोंडरा इलाके में हुआ, जब सुरक्षा बल के जवान क्षेत्र में पैदल गश्त पर निकले थे।इस हमले में एडिशनल एसपी (एएसपी) आकाश राव गिरपुंजे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें तत्काल चिकित्सकीय सुविधा के लिए ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान वे वीरगति को प्राप्त हुए। वहीं, कोन्टा टीआई सोनल ग्वाला सहित एसडीओपी भी घायल हुए हैं। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है और इलाज जारी है।
आईईडी ब्लास्ट में पुलिस अधिकारी के शहीद होने पर राज्यपाल ने जताया शोक
राज्यपाल श्री रमेन डेका ने आज नक्सलियों द्वारा सुकमा के डोंड्रा के निकट किए गए आईईडी विस्फोट में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश राव गिरीपुंजे के शहीद हो जाने की घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया। राज्यपाल ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की सद्गति एवं शोक संतप्त परिवार को इस दुःख की घड़ी में संबल प्रदान करने की प्रार्थना की। राज्यपाल ने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की भी कामना की है।
शहीद एएसपी आकाश राव गिरपुंजे को सीएम साय ने दी श्रद्धांजलि
शहीद एएसपी आकाश राव गिरपुंजे को सीएम साय ने श्रद्धांजलि दी। एक्स पोस्ट में सीएम ने लिखा,सुकमा जिले के कोंटा में नक्सलियों द्वारा किये गये आई ई डी विस्फोट में ए.एस.पी. आकाश राव गिरपुंजे जी के शहीद होने की सूचना प्राप्त हुई है। यह अत्यंत ही दुखद है। मैं उनके साहस को नमन करता हूँ।
घायल एसडीओपी भानुप्रताप और इंस्पेक्टर सोनल ग्वाला को रायपुर लाया गया
कोंटा में नक्सलियों के आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आकर कोंटा डिवीजन के एडिशनल एसपी आकाश राव गिरिपुंजे शहीद हो गए हैं। घटना में कोंटा एसडीओपी भानुप्रताप चंद्राकर और टीआई सोनल ग्वाला घायल हैं। मौके के लिए फोर्स को रवाना किया गया है।
सुकमा में नक्सलियों का कहर: माड़वी हिड़मा के गांव में पूर्व सरपंच की नृशंस हत्या
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में एक बार फिर नक्सलियों की बर्बरता सामने आई है। नक्सलियों के कुख्यात मिलिट्री हेड माड़वी हिड़मा के गृहग्राम पूवर्ती में पूर्व सरपंच और ग्राम पटेल बोड़के रामा की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई। हमले को अंजाम देने के पीछे नक्सलियों ने उसे पुलिस का मुखबिर और ग्रामीणों की जमीन हड़पने वाला बताया है सूत्रों के अनुसार, नक्सलियों की पामेड़ एरिया कमेटी के 10 से 15 हथियारबंद सदस्य मंगलवार रात गांव पहुंचे और पूर्व सरपंच के घर धावा बोला। उन्होंने बोड़के रामा पर आरोप लगाया कि वह पुलिस को सूचनाएं दे रहा था, लोगों को जबरन धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित कर रहा था और ग्रामवासियों की जमीन पर अवैध कब्जा कर रहा था। इसके बाद नक्सलियों ने उसकी बेरहमी से हत्या कर दी।घटना के बाद नक्सलियों ने पर्चा जारी कर कहा कि बोड़के रामा गांव में बीजा पंडुम (पारंपरिक पूजा स्थल) को बुलडोजर और जेसीबी से नष्ट कर वहां खेती कर रहा था। साथ ही, उसने तालाब की मेड़ खुदवा कर नीचे की जमीन का पट्टा अपने नाम करा लिया था। नक्सलियों ने दावा किया कि वह पास्टर बनकर कुछ ग्रामीणों को धर्मांतरण के लिए उकसा रहा था। पूर्व सरपंच की हत्या के बाद पूवर्ती सहित आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है। लोग नक्सलियों की इस नृशंस हरकत से स्तब्ध हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं न केवल जनजीवन को डर के साये में डालती हैं, बल्कि विकास की गति को भी प्रभावित करती हैं।


Share

Check Also

अंबिकापुर@फैक्ट्री के कर्मचारी की सजगता से चोर पकड़ाया

Share अंबिकापुर,16 जून 2025 (घटती-घटना)। पाइप फैक्ट्री से लगातार सामानों की चोरी करने वाले आरोपी …

Leave a Reply