रायपुर@ विष्णुदेव सरकार ने एक और घोटाले की जांच सीबीआई से कराने जारी किया आदेश

Share

रायपुर, 21 दिसम्बर 2024 (ए)। भ्रष्टाचार से जुड़ा एक और मामला राज्य सरकार ने सीबीआई को सौंप दिया है। इस संबंध में सरकार की तरफ से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। राज्य सरकार ने ईओडब्ल्यू एसीबी में दर्ज एफआईआर क्रमांक 49- 2024 को सीबीआई को सौंप दिया है। इसकी जांच के लिए राज्‍य सरकार ने सीबीआई को सहमति जारी कर दी है। अफसरों के अनुसार यह मामला शराब घोटाला से जुड़ा हुआ है। बता दें कि नवंबर में ही राज्‍य सरकार ने इस मामले को सीबीआई को सौंपने का फैसला किया था। इसके बाद से ही प्रक्रिया चल रही थी। सीबीआई की सहमति मिलने के बाद अब केस सौंपने जाने और उसकी जांच के लिए सीबीआई को अधिकृत करने के संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया गया है।


Share

Check Also

अंबिकापुर,@कीटनाशक सेवन की विवाहिता ने तोड़ा दम

Share अंबिकापुर,20 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। कीटनाशक का सेवन की विवाहिता की इलाज के दौरान मौत …

Leave a Reply