नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास,जीता सिल्वर मेडल
टोक्यो, 24 जुलाई 2022। टोक्यो ओलपिक चैपियन नीरज चोपड़ा ने विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप की भालाफेक स्पर्धा मे सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रचा। अमेरिका के यूजीन मे खेली जा रही वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के फाइनल मे ग्रेनाडा के एडरसन पीटर्स ने गोल्ड जीता वही नीरज दूसरे नबर पर रहे और सिल्वर मेडल हासिल किया।
इस चैम्पियनशिप मे नीरज के अलावा रोहित यादव भी फाइनल मे उतरे थे। रोहित यादव 10वे नबर पर रहते हुए फाइनल मे मेडल की रेस से बाहर हो गए। दुनिया के नबर-1 जेवलिन थ्रोअर एडरसन मलिफाइग राउड मे 89.91 मीटर दूर तक भाला फेककर फाइनल मे पहुचे थे, वह टॉप पर रहे थे। यह करीब करीब 90 मीटर के ही पास है, जबकि दूसरे नबर पर रहे नीरज ने मलिफाइग राउड मे 88.39 मीटर दूर भाला फेका था। बता दे19 साल बाद भारत को मेडल हासिल हुआ है।
Check Also
स्वीटजरलैंड@ राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड की शानदार जीत
Share @ डोनाल्ड ट्रंप होंगे अमेरिका के 47 वें राष्ट्रपति…@ पहली बार 270 का जादुई …