सिंध प्रांत के 14 जिलों में निकाय चुनाव के दौरान हिंसा, 20 लोग घायल

Share

वर्ल्ड डेस्क, इस्लामाबाद 26 जून 2022I कंधकोट में दो समूहों के बीच एक-दूसरे पर लाठियों से हमला किया गया। हमले का वीडियो फुटेज भी सामने आया है। इस तरह कई जगहों झड़पें हुई हैं जिनमें 20 लोग घायल हो गए और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं। पाकिस्तान के सिंध प्रांत के कई जिलों में रविवार को मतदान केंद्रों के बाहर झड़पों में कम से कम 20 लोग घायल हो गए। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी। सिंध के 14 जिलों में स्थानीय निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए आज मतदान हुआ। 

डॉन अखबार ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि कंधकोट में दो समूहों के बीच एक-दूसरे पर लाठियों से हमला किया गया। हमले का वीडियो फुटेज भी सामने आया है। इस तरह कई जगहों झड़पें हुई हैं जिनमें 20 लोग घायल हो गए और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मतदान सुबह आठ बजे के बाद शुरू हुआ और शाम पांच बजे तक चला। चार संभागों के 14 जिलों घोटकी, सुक्कुर, खैरपुर, लरकाना, कम्बर शहादतकोट, कश्मोर-कंधकोट, शिकारपुर, जैकबाबाद, नौशहरो फिरोज, शहीद बेनजीराबाद, संघर, मीरपुरखास, उमरकोट और थारपरकर में मतदान हुआ। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने लोगों से अपनी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ को वोट देने और ‘जरदारी माफिया’ को खत्म करने की अपील की। उन्होंने पाकिस्तान पीपुल्स  पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष और देश के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी पर निशाना साधा। इमरान खान ने ट्वीट किया था, सिंध के चार संभागों में स्थानीय निकाय चुनाव हो रहे हैं। पीपीपी के द्वारा हमारे उम्मीदवारों को आतंकित करने और अनुच्छेद 140 ए के तहत स्थानीय जनप्रतिनिधि को अधिकार सौंपने के सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन नहीं करने के बावजूद, हम चुनाव में भाग ले रहे हैं। मैं सिंध के लोगों से पीटीआई उम्मीदवारों को वोट देने और जरदारी माफिया को खत्म करने की अपील करता हूं। 


Share

Check Also

यरूशलम@150 से ज्यादा मौतें

Share युद्ध का ऐलान,जमीन पर दिख रही तबाही यरूशलम,07 अक्टूबर 2023 (ए)। इजरायल के ऊपर …

Leave a Reply

error: Content is protected !!