अंबिकापुर@सामाजिक कार्यकर्ताओं ने चलाया जागरूकता अभियान

Share

अंबिकापुर 07 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा शुक्रवार को शहर में कोरोनाट्ठसंक्रमण को देखते हुए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, शहर के आम नागरिकों से अपील कि जा रही है, की बचाव ही इसका एक मात्र उपाये हैं एवं लोगों को समझाइस भी दिया जा रहा है साथ ही साथ सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा दुकानों में नोट्ठ मास्क,नोट्ठसामान का स्टिकर भी लगाया गया एवं व्यापारियों से सहयोग करने की गुजारिश भी कि और लोगों से यह भी अपील किया जा रहा है कि ऐसा नहीं होना चाहिए कि आप केवल पुलिस या प्रशासन के भय से मास्क लगाएं बल्कि अपनी सुरक्षा के लिए ध्यान दें और दूसरों को भी समझाइस दें। क्योंकि आपके साथ हमेशा प्रशासन नही हो सकता है इस बात को आप सभी को ध्यान में रखना होगा तभी हम सभी लोग इस कोरोना जैसे महामारी से जीत पाएंगे।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सामाजिक कार्यकर्ता ज्योति चौरसिया, माधूरी सिंह, अनीता पैकरा,सर्वेश्वरी बागे, सुनीता सोना और भी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Share

Check Also

कोरिया@गुरू पूर्णिमा पर भाजपा ने शिक्षको का साल व श्रीफल भेट कर किया सम्मान

Share -संवावदाता- सोनहत 11 जुलाई  2025 (घटती-घटना)। भाजपा प्रदेश नेतृत्व व जिला संगठन के निर्देश पर …

Leave a Reply