अम्बिकापुर 01 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री विसाहूलाल द्वारा तुच्छ एव स्वार्थपूर्ण राजनीतिक लाभ हेतु जातिगत घृणा, विद्वेव एंव कटुता फैलाने वाले बयान का क्षत्रिय समाज ने निंदा करते हुए राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। बिसाहूलाल द्वारा यह कहने की बजाय कि किसी भी जाति, वर्ण समाज या समुदाय को कोई ऐसा कार्य ना करना पड़े, जो कहीं से उनके आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाता हो, बल्कि उल्टा यह कहने का दुस्साहस किया गया है, कि “ठाकुर ठाकुर ठकार” की औरतों को घसीटकर बाहर निकालने की बात का उल्लेख किया गया है, उसका उपरोक्त कुकृत्य एक सोची समझी कुटनीतिक एवं राजनैतिक घृणास्पद सोच से प्रेरित कुकृत्य है, जो स्पष्ट रूप से केवल और केवल तुच्छ एंव निदनीय राजनैतिक लाभ एंव निम्नस्तरीय स्वार्थ की पूर्ति हेतु किया गया कुकृत्य है, जो सर्वत्र और सर्वथा आलोच्य एंव, निदनीय है। जिसकी क्षत्रिय समाज द्वारा घोर निदां की जाती है।
??
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur