कोरबा,31 मार्च 2023 (घटती-घटना)। राजीव गांधी ऑडिटोरियम में नगर निगम की सामान्य सभा हंगामे के साथ प्रारम्भ हुई जिसमे सााऔर विपक्ष ने एक दूसरे पर जमकर आरोप लगाए ढ्ढ नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल की अगुवाई में भाजपा पार्षद दल ने हाथो में महापौर कठपुतली है, महापौर रबर स्टाम्प है कि तख्ती लेकर विरोध जताया ढ्ढ विपक्ष द्वारा नारेबाजी के साथ सामान्य सभा हाल में प्रवेश कर महापौर को बेशरम फूल की माला पहनाने की कोशिश की गई पर महापौर द्वारा आपçा जताने पर विपक्ष पार्षदों ने बजट को माला पहना दिया गयाढ्ढ जिस पर महापौर राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि बजट बहुत अच्छा है,सामान्य सभा में विपक्ष पार्षदों ने बजट पर माला पहनाकर बजट कढ्ढ स्वागत किया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur