Breaking News

Share

के΄द्रीय म΄त्री के बयान पर मचा बवाल,का΄ग्रेस ने जगह-जगह फु΄का पुतला
रायपुर, 07 अप्रैल 2022।
के΄द्रीय म΄त्री प्रहलाद पटेल के बयान के बाद छाीसगढ़ की सियासी हलचले΄ तेज हो गई है. उनके बयान से का΄ग्रेस नेताओ΄ मे΄ आक्रोश देखने को मिल रहा है. आज छाीसगढ़ के तमाम का΄ग्रेसी नेताओ΄ ने के΄द्रीय म΄त्री प्रहलाद पटेल का पुतला फू΄का और भाजपा को किसान विरोधी बताते हुए जमकर प्रदर्शन किया.
इस मामले मे΄ जिला अध्यक्ष गिरीश दुबे ने कहा कि प्रहलाद पटेल भाजपा के किसान विरोधी चेहरा है. इन्हे किसानो΄ की खुशहाली के बारे मे΄ जानकारी ही नही΄ है. इन्हे केवल इनके 3 राष्ट्रीय मित्र के बारे΄ मे΄ जानकारी है. छाीसगढ़ का किसान भूपेश सरकार के कार्यकाल मे΄ बहुत खुश है. यहा΄ उनका कर्ज माफ किया गया. किसानो΄ का धान 2500 रूपए प्रति क्वी΄टल की दर से समर्थन मूल्य मे΄ खरीदा गया. विभिन्न प्रकार रिपोर्ट से पता चलता है कि छाीसगढ़ किसान कितना खुश है. यहा΄ त्रस्ञ्ज दर का आ΄कड़ा, इनकम टैस का आ΄कड़ा, बेरोजगारी दर का आ΄कड़ा यह सब बताता है कि जब किसान के जेब मे΄ पैसा आ रहा है.
बता दे΄ कि के΄द्रीय जलशक्ति म΄त्री प्रह्लाद पटेल ने खैरागढ़ चुनाव प्रचार के दौरान बयान दिया था कि किसानो΄ को 2800 रुपये प्रति क्वि΄टल धान का मूल्य देकर भूपेश बघेल छाीसगढ़ को दिवालिया बना रहे है΄. पटेल के इस बयान पर मुख्यम΄त्री भूपेश बघेल ने करारा जवाब देते हुए कहा कि किसानो΄ को राहत पहु΄चाने के लिए कर्ज लेना भी म΄जूर है. इस पर मुख्यम΄त्री भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा के नेता छाीसगढ़ को दिलाविया करने का आरोप लगाते है΄, लेकिन मै΄ यह कहना चाहता हू΄ किसानो΄ को राहत पहुँचाने के लिए जो भी हो करू΄गा. मुझे कर्जा लेना पड़े तो लू΄गा, लेकिन किसानो΄ के सर पर कर्जा नही΄ रहने दू΄गा.
प्रह्लाद पटेल ने कहा था कि राज्य को दिवालिया करने पर का΄ग्रेस आमदा है. अगर पैसा खर्च करना है तो जल जीवन मिशन पर करे΄. हमने 1431 करोड़ रुपए, चार गुणा पैसा छाीसगढ़ को दिया है. दूसरी किश्त दे दे΄, पैसा बचा रहेगा. पैसा जाएगा तो छाीसगढ़ की ही जनता को नुकसान होगा.


Share

Check Also

रायपुर@आम आदमी पार्टी ने रायपुर एनएच 30 में किया चक्काजाम,धान खरीदी की तारीख आगे बढ़ाने की मांग,कहा…किसान आत्महत्या के लिए हो रहे मजबूर

Share रायपुर,29 जनवरी 2026। छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर आम आदमी पार्टी ने प्रदेशभर …

Leave a Reply