अम्बिकापुर,28 मार्च 2022(घटती-घटना)। गैर-राजनीतिक संगठन आजाद सेवा संघ सरगुजा द्वारा जिस नाबालिग इंप्रेसि दास की जरही सूरजपुर में बलात्कार कर उनकी हत्या कर दी गई इम्प्रेसी की याद में गल्र्स विंग जिला अध्यक्ष संगीता शांडिल्य के नेतृत्व में स्थानीय घड़ी चौक अंबिकापुर में 2 मिनट का मौन धारण किया गया तथा श्रद्धांजलि अर्पित की गई और अभियुक्त को फांसी की सजा दिलाने की मांग की गई गौरतलब है कि जिस देश मे नारियों की पूजा अर्चना की जाती थी आज उन्हें शोषण और बलात्कार का शिकार बनाया जा रहा है जोकि समाज में एक जहर की तरह तेजी से फैल रहा है द्य आज हमारा समाज दिशा विमुख हो गया है आवश्यकता है कि नागरिकों को समाज को सही दिशा देने के लिए आगे आना होगा ताकि ऐसे कृत्य समाज में दोबारा ना होद्य इस दौरान प्रदेश सचिव रचित मिश्रा जी, संभागीय महासचिव गणेश मिश्रा, संभागीय प्रवक्ता अनुराग तिवारी, जिला अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता, ग्रामीण जिला अध्यक्ष सुभाष चौहान, जिला उपाध्यक्ष आनंद पटेल, अतुल गुप्ता,पवन मिश्रा हरिनारायण , मनोज एकका आकाश चौहान जयप्रकाश चौहान गोवर्धन अगरिया उत्तम चौहान जगदीश यादव रितेश यादव, संजीत पटेल,अंजली, स्वेता, खुशी,अंकिता, हिमांशी, सृष्टि ठाकुर, पूजा श्रीवास, छाया, आरती कुजुर, ऐश्वर्या, सिदरा, रंजना,पूजा,रेखा , सूरजमती, स्वाती सिंह , रोमा यादव आशुतोष तिवारी मोहित दुबे अरमान यादव प्रियांशु गुप्ता आयुष गुप्ता पाठक शिवम ठाकुर,ओम यादव आदि उपस्थित रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur