अम्बिकापुर, 15 मार्च 2022(घटती-घटना)। अत्यधिक शराब सेवन करने से एक मजदूर अचेत हो गया। उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। जहां जांच के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।जानकारी के अनुसार महेश कोरवा उम्र 45 वर्ष बतौली थाना क्षेत्र का निवासी था। वह अपनी पत्नी के साथ पिछले दो महीने से अंबिकापुर भ_ा पारा में रहकर मजदूरी का काम करता था। सोमवार की दोपहर पत्नी बसंती के साथ शराब पी। अत्यधिक शराब सेवन करने के बाद वह सो गया। उसके बाद वह नहीं उठा। तबियत ज्यादा विगडऩे पर संजीवनी 108 से उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। यहां जांच के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Check Also
कोरिया,@एक वर्ष से खराब सोलर प्लांट एक दिन में सुधारा गया
Share जिला प्रशासन ने घटती घटना की खबर पर लिया संज्ञान, बदली गई खराब बैटरी …