पीसीसी अध्यक्ष ने कहा- देश मे΄ का΄ग्रेस की देन है स΄चार क्रा΄ति
रायपुर 28 फरवरी 2022। राजधानी के राजीव भवन मे΄ छाीसगढ़ प्रदेश युवा का΄ग्रेस की प्रदेश की मासिक बैठक स΄पन्न हुई है. जिसमे΄ विशेष रूप से प्रदेश का΄ग्रेस के प्रभारी एआईसीसी सचिव च΄दन यादव, प्रदेश का΄ग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम, स΄तोष कोलकु΄डा, एकता ठाकुर, पीसीसी महाम΄त्री अमरजीत चावला और प्रदेश युवा का΄ग्रेस अध्यक्ष पूर्णच΄द्र कोको पाढ़ी उपस्थित रहे. राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध हरितवाल ने बताया की आज पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने प्रदेश मे΄ युवा का΄ग्रेस के पदाधिकारियो΄ से सदस्यता अभियान को लेकर गहरी चर्चा की और प्रदेश मे΄ सदस्यता अभियान मै΄ अच्छा कार्य करने वाले कार्यकर्ताओ΄ की सराहना की बैठक के दौरान मोहन मरकाम ने प्रदेश युवा का΄ग्रेस प्रभारी स΄तोष कोलकु΄डा और सह प्रभारी एकता ठाकुर से कार्यकर्ताओ΄ के कार्य के परिणाम की मा΄ग की है, साथ ही उन्हो΄ने कहा कि जो कार्यकर्ता पद लेकर काम नही΄ कर रहा है वो स΄गठन को नही΄ बल्कि खुद को धोखा दे रहा है. पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने बताया कि स΄चार क्रा΄ति इस देश मे΄ का΄ग्रेस की देन है और क्चछ्वक्क ने का΄ग्रेस की विचारधारा को सोशल मीडिया के माध्यम से खराब करने की कोशिश की है. उन्हो΄ने युवा का΄ग्रेस के युवाओ΄ पर विश्वास जताते हुए यह कहा कि अब युवा सोशल मीडिया के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगो΄ तक जुड़े΄गे और मे΄बरशिप करवाए΄गे.
साथ ही बैठक मे΄ युवा का΄ग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पूर्णच΄द्र कोको पाढ़ी ने अपनी बात रखी है. उन्हो΄ने कहा कि राहुल गा΄धी को युवा का΄ग्रेस से बहुत उम्मीदे΄ है΄ पर युवा का΄ग्रेस उन उम्मीदो΄ पर खड़ा नही΄ उतर पा रहा है.
अब प्रदेश प्रभारी स΄तोष कोलकु΄डा और सह-प्रभारी एकता ठाकुर के निर्देशानुसार काम न करने वाले पदाधिकारियो΄ मे΄ बदलाव किया जाएगा. साथ ही बूथ लेवल पर मे΄बरशिप की प्रक्रिया को करने के आदेश दिए. उन्हो΄ने बताया की युवा का΄ग्रेस मे΄ अच्छा प्रदर्शन करने वाले कार्यकर्ताओ΄ के लिए पीसीसी के रास्ते आसान हो΄गे.
छग युवा का΄ग्रेस अध्यक्ष पूर्णच΄द कोको पाढ़ी ने पदाधिकारियो΄ से पूरी सक्रियता से सदस्यता मे΄ भाग लेने के निर्देश देते पीसीसी के हाथ मजबूत करने की बात कही है.
Check Also
रायपुर@रायपुर-कोरबा में बढ़ा जमीनों का रेट…दोनों जिलों में जमीन और मकान की नई सरकारी गाइडलाइन लागू
Share रायपुर,30 जनवरी 2026। छत्तीसगढ़ में राज्य शासन ने रायपुर और कोरबा जिलों के लिए …
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur