Breaking News

रायपुर@धड़ल्ले से खेला जा रहा था जुआ

Share


17 जुआरियो΄ से साढ़े चार लाख रुपए किए जत
रायपुर, 28 फरवरी 2022। राजधानी के गुढिय़ारी थाना इलाके मे΄ पुलिस ने बड़े जुए के फड़ का भ΄ड़ाफोड़ किया है. विकास नगर मे΄ जुआ खेलते 17 जुआरियो΄ को गिरफ्तार कर 4,62,500 रुपए नगदी जत किया है.
सायबर सेल की टीम को बीती रात सूचना मिली कि थाना गुढिय़ारी क्षेत्रा΄तर्गत विकास नगर स्थित एक मकान मे΄ कुछ व्यक्ति जुआ खेल रहे है΄, जिस पर एएसपी शहर तारकेश्वर पटेल एव΄ एएसपी अपराध अभिषेक माहेश्वरी ने सायबर सेल प्रभारी और गुढिय़ारी थाना प्रभारी को जुआरियो΄ को जुआ खेलते र΄गे हाथ पकडऩे निर्देशित किया.
वरिष्ठ अधिकारियो΄ के निर्देशन मे΄ सायबर सेल एव΄ थाना गुढिय़ारी पुलिस की स΄युक्त टीम द्वारा उक्त स्थान मे΄ जाकर मकान को चिन्हा΄कित कर छापामार कार्रवाई की. मकान मे΄ ताश पाी से जुआ खेलते 17 जुआरियो΄ को गिरफ्तार कर उनके कजे से 4,62,500 रुपए नगदी के साथ ताश पाी जत किया गया. जुआरियो΄ के विरूद्ध थाना गुढिय़ारी मे΄ अपराध क्रमा΄क 91/22 धारा 13 जुआ एट का अपराध प΄जीबद्ध कर अग्रिम कार्रवाई की गई. इसके अलावा जुआरियो΄ के विरूद्ध पृथक से प्रतिब΄धात्मक धाराओ΄ के तहत् भी कार्रवाई की गई.


Share

Check Also

रायपुर@रायपुर-कोरबा में बढ़ा जमीनों का रेट…दोनों जिलों में जमीन और मकान की नई सरकारी गाइडलाइन लागू

Share रायपुर,30 जनवरी 2026। छत्तीसगढ़ में राज्य शासन ने रायपुर और कोरबा जिलों के लिए …

Leave a Reply