Breaking News

रायपुर@फर्जी महिला एसआई गिरफ्तार,कमल विहार के फ्लैट में लूटपाट मामले में खुलासा

Share

रायपुर,17 नवम्बर 2025। फर्जी महिला एसआई अपने गुर्गो के साथ गिरफ्तार हो गई है, कमल विहार के फ्लैट में लूटपाट मामले में खुलासा पुलिस ने किया, जानकारी के मुताबिक मोनिका सचदेवा समेत 5 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। इस हिस्ट्रीशीटर ने घर में की मारपीट और 25 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए थे। मोनिका का भाई और एक साथी करण साहू फरार है। मुजगहन पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों का नाम पूजा सचदेव, निखील सचदेवश्च व 4 अन्य बताया। आरोपियों ने महंगी लैपटॉप, कैश सहित डेढ़ लाख के सामान लूट ले गए। वारदात को कृष्णा हाईट्स कमल विहार में होना बताया जा रहा है।इस खबर पर लगातार अपडेट जारी है।


Share

Check Also

कोरिया/पटना@तहसील पटना में राजस्व माफिया सक्रिय?

Share नवगठित नगर पंचायत पटना में अवैध प्लाटिंग का बड़ा खेल! तहसीलदार पटवारी पर अवैध …

Leave a Reply