Breaking News

कर्नाटक@महिला भिखारी के पास लाखों रुपए कैश मिले,हर कोई हैरान

Share


कर्नाटक,25 अक्टूबर 2025। मंगलौर में उस समय लोग दंग रह गए,जब एक महिला भिखारी के पास से लाखों रुपए की रकम बरामद हुई। महिला ने पैसे कूड़े में छिपाये हुए थे। फिलहाल पैसे और महिला की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। पुलिस ने महिला को सुरक्षित स्थान पर भेजने का आश्वासन दिया है। जानकारी के अनुसार मंगलौर के मोहल्ला पठानपुरा से एक दिव्यांग महिला भिखारी जो कि दिमागी रूप से भी कमजोर बताई गई है। वह लगभग 13 वर्षों से एक मकान के बाहर रहती थी। बीते रोज मोहल्ले के लोगों ने उसे वहां से हटाने का प्रयास किया तो कूड़ेदान के पास रखे कुछ कट्टे उसने अपने पास छिपा लिए। साथ ही सुबह से शाम तक महिला उन कट्टों को अपने पास चिपका कर बैठी रही।


Share

Check Also

नई दिल्ली@स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया में डिप्टी डायरेक्टर जनरल बने मयंक श्रीवास्तव

Share राज्य शासन ने आईपीएस मयंक श्रीवास्तव को एसएआई प्रतिनियुक्ति के लिए दी मंजूरी राजस्थान …

Leave a Reply