रायपुर@३6 छात्राओं की एआई से बनाया 1000 अश्लील फोटो

Share


रायपुर के आईआईआईटी में लड़कियों की इवेंट में खींची थी तस्वीरें,आरोपी रहीम बिलासपुर से गिरफ्तार
रायपुर,09 अक्टूबर 2025। नवा रायपुर स्थित भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान में एक छात्र ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से ३6 छात्राओं की 1000 अश्लील फोटो बना दी। इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (ईसीई) विभाग के छात्र के लैपटॉप और मोबाइल में अश्लील फोटो मिली है। पुलिस आरोपी छात्र को बिलासपुर से गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक आरोपी छात्र का नाम सैय्यद रहीम है। आरोपी का लैपटॉप और मोबाइल पुलिस ने जब्त किया है। एएसपी दौलतराम पोर्ते ने आरोपी छात्र की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। मामला राखी थाना क्षेत्र का है।
आरोपी ने क्लासमेट को भी नहीं छोड़ा
पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी कॉलेज इवेंट में क्लास और कॉलेज की छात्राओं की फोटो खींचता था। इन फोटो को उसने एआई के माध्यम से अश्लील बनाया और कुछ दोस्तों को दिखाया। दोस्तों के माध्यम से छात्राओं तक जानकारी पहुंची। उन्होंने आरोपी छात्र की शिकायत आईआईआईटी प्रबंधन से कर दी। प्रबंधन ने आरोपी को सस्पेंड कर दिया, लेकिन पुलिस में जानकारी नहीं दी। मामला छात्राओं के बीच से मीडिया तक पहुंचा। इसके बाद प्रबंधन ने पुलिस में शिकायत की है। प्रबंधन की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया।
कॉलेज प्रबंधन ने कमेटी भी बनाई
इस मामले पर कॉलेज प्रबंधन ने कहा कि जांच के लिए महिला स्टाफ की एक विशेष समिति गठित की गई है। कमेटी तकनीकी पहलुओं के साथ-साथ सोशल मीडिया और डेटा लीक की संभावना की भी जांच करेगी। कॉलेज प्रबंधन अपनी रिपोर्ट पुलिस से भी साझा करेगी।


Share

Check Also

रायपुर@चैतन्य बघेल 12 नवंबर तक जेल में ही रहेंगे,रिमांड बढ़ी

Share रायपुर,21 अक्टूबर 2025। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल …

Leave a Reply