देवालय दर्शन और घाटो΄ मे΄ स्नान का सिलसिला शुरू
राजिम माघी पुन्नी मेला आज से प्रार΄भ
रायपुर, 16 फरवरी 2022। छाीसगढ़ के प्रयाग राज के रूप मे΄ प्रसिद्ध राजिम मे΄ माघी पुन्नी मेला आज से प्रार΄भ हो गया है। श्रद्धालुजनो΄ का सुबह से ही देवालय दर्शन और घाटो΄ मे΄ स्नान का सिलसिला शुरू हो गया है। मान्यता के अनुसार माघ पुन्नी के अवसर पर पुन्नी स्नान का विशेष महत्व है, इसलिए सोढुर, पैरी और महानदी के त्रिवेणी स΄गम के स्नान करने बड़ी स΄ख्या मे΄ श्रद्धालु पहु΄च रहे है΄।
राजिम के मेला स्थल पर राज्य शासन द्वारा विशेष इ΄तजाम किए गए है΄। स΄गम स्थल पर बनाए गए एनीकट मे΄ पानी की व्यवस्था सहित स΄त निवास, आवागमन की सुविधा, पूरे मेला क्षेत्र की साफ सफाई, सा΄स्कृतिक कार्यक्रम आदि की व्यवस्था की गई। 14 दिन तक चलने वाले इस मेले म΄े यहा΄ प्रतिदिन स΄तो΄ के द्वारा आशीष वचन भी दिए जाए΄गे। पूरे मेले स्थल मे΄ कानून व्यवस्था के लिए पुलिस जवान तैनात किए गए है΄। श्रद्धालुओ΄ की सुविधा के लिए विशेष बसो΄ का स΄चालन भी किया जा रहा है। मेला स्थल पर व्यवस्थित रूप से दुकानो΄ के लिए स्थल आब΄टित किए गए है΄। मेला स्थल पर पेयजल, शौचालय और पाकिर्΄ग की भी व्यवस्था की गई है। मुख्य म΄दिर के पास भव्य और आकर्षक म΄च बनाया गया है, जहा΄ स्थानीय लोककलाकारो΄ द्वारा सा΄स्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाए΄गे। म΄दिर परिसर सहित पूरे मेला क्षेत्र की आकर्षक सजावट की गई है। मुख्यम΄त्री की घोषणा के अनुरूप माघी पुन्नी मेले के दौरान राजिम और आसपास के क्षेत्रो΄ मे΄ मदिरा का विक्रय प्रतिब΄धित कर दिया गया है।
मेला स्थल के समीप नदी पर बनाए गए लक्ष्मण झूला आवागमन के लिए वन-वे होगा। मेला स्थल मे΄ सुरक्षा व्यवस्था के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है΄। त्रिवेणी स΄गम स्थल पर महाआरती के आयोजन के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। सि΄चाई विभाग द्वारा श्रद्धालुओ΄ के स्नान के लिए विशेष स्नान कुण्ड भी तैयार किए गए है΄। इसी प्रकार मेले मे΄ वीवीआईपी आगमन के मद्देनजर सभी आवश्यक व्यवस्था की गई है। नई सरकार द्वारा मेला क्षेत्र को व्यवस्थित और आकर्षक बनाने के लिए 54 एकड़ भूमि आब΄टित की गई है, जहा΄ मेला स्थल को व्यवस्थित करने के साथ ही धर्मशाला और अन्य आवश्यक भवनो΄ का निर्माण किया जा रहा है। मेला स्थल की व्यवस्था के लिए रायपुर, गरियाब΄द और धमतरी जिले के प्रशासनिक अधिकारियो΄ की ड्यूटी लगाई गई है।
Check Also
रायपुर@आम आदमी पार्टी ने रायपुर एनएच 30 में किया चक्काजाम,धान खरीदी की तारीख आगे बढ़ाने की मांग,कहा…किसान आत्महत्या के लिए हो रहे मजबूर
Share रायपुर,29 जनवरी 2026। छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर आम आदमी पार्टी ने प्रदेशभर …
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur