Breaking News

रायपुर@आरक्षक भर्ती परीक्षा के नियम परीक्षार्थियों पर भारी

Share


बनियान पहनकर दिए आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा,नियम का कड़ाई से पालन
रायपुर,27 जुलाई 2025 (ए)।
व्यापमं की आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा में रविवार को मनाही के बाद भी कई परीक्षार्थी प्रतिबंधित पोशाक पहनकर पहुंच गए। रायपुर के एक परीक्षा केन्द्र में परीक्षा से पहले महिला परीक्षार्थियों को प्रतिबंधित पोशाक की जगह लट्ठे का कपड़ा उपलब्ध कराया गया था, जिसे कुर्ते का आकार देकर महिला परीक्षार्थियों ने पहनकर परीक्षा दी। यह परीक्षा सभी संभाग मुख्यालय में हुई। नकल को रोकने के लिए कड़ी प्रक्रिया अपनाई गई थी। परीक्षार्थियों के लिए पोशाक निर्धारित किए गए थे। हल्के रंग के आधा बांह के शर्ट पहनने के निर्देश थे। हिदायत के बाद भी कई जगहों पर महिला परीक्षार्थी काली टी-शर्ट पहनकर परीक्षा देने आईं थी। छत्तीसगढ़ कॉलेज में तो महिला परीक्षार्थियों के लिए चेंजिंग रूम बनाया गया था। महिला परीक्षियों को टी-शर्ट की जगह कॉलेज में बंडल बांधने के लिए प्रयोग में आने वाला लट्ठे का कपड़ा काटकर कुर्ते की शक्ल दिया गया जिसे पहनकर महिला परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। कुछ पुरूष परीक्षाथियों को सफेद टी-शर्ट दिया गया। एकाद ने तो बनियान पहनकर परीक्षा दी। इस दौरान पयर्वेक्षकों के साथ महिला, और पुरूष परीक्षार्थियों की बहस भी हुई। हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े पहनकर परीक्षा देने आये। परीक्षा में चप्पल पहनें। कान में किसी भी प्रकार का आभूषण वर्जित था जिसे निकलवाया गया। परीक्षा कक्ष में किसी प्रकार का संचार उपकरण,इलेक्ट्रॉनिक उपकरण,इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, पर्स,पाऊच,स्कार्फ,बेल्ट, टोपी आदि ले जाना पूर्णतः वर्जित था। पर्यवेक्षकों ने सख्ती बरतते हुए ये सब बाहर रखवाए।
सख्ती दिखी आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा में

दुपट्टा, बेल्ट और जूते भी उतरवाए गए…
छत्तीसगढ़ में रविवार को आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित हुई। रायपुर में 90 परीक्षा सेंटर बनाए गए हैं। बिलासपुर में पीडब्ल्यूडी सब-इंजीनियर एग्जाम में हाईटेक नकल का मामला सामने आने के बाद व्यापमं ने कुछ नियम बदले हैं। एग्जाम सेंटर में एंट्री से पहले कड़ी जांच की गई। लड़कियों के काले कपड़े और दुपट्टा उतरवाए गए। कैंडिडेट टी-शर्ट लेने गई तो 2 मिनट की देरी से उसका एग्जाम छूट गया। सुबह 10ः30 बजे के बाद एग्जाम हॉल का गेट बंद कर दिया गया। देर से आने वाले अभ्यर्थियों को एंट्री नहीं मिली। वे बाहर ही खड़े मिन्नतें करते रहे। नए नियमों के तहत लड़कों के बेल्ट और जूते भी उतरवा दिए गए। परीक्षा का समय सुबह 11ः00 बजे से दोपहर 1ः15 बजे तक है। बता दें कि 200 पद के लिए प्रदेश भर में 2 लाख 70 हजार अभ्यर्थी एग्जाम दे रहे हैं। एक कैंडिडेट ने बताया कि डार्क कलर का कपड़ा पहन कर आई थी, जिसके बाद उन्हें प्रवेश नहीं दिया गया। तब उसने बाजार से एक नई टी-शर्ट खरीदी। वापस सेंटर आते तक 10ः32 मिनट हो गए। जिसके बाद गेट बंद कर दिया गया। उसे अंदर प्रवेश नहीं दिया गया। कुछ कैंडिडेट काले रंग के दुपट्टे और काले रंग के कपड़े पहनकर आए थे, जिसके बाद उनसे दुपट्टे उतरवाए गए और काले रंग का कपड़ा भी बदलवाया गया।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply