Breaking News

रायपुर@प्रदेश मे΄ एशन मोड मे΄ बीजेपी,मूणत मामले ने फिर पकड़ा तूल

Share


धरना स्थल मे΄ दिखी हजारो΄ कार्यकर्ताओ΄ की भीड़
रायपुर,15 फरवरी 2022।
प्रदेश मे΄ बीते दिनो΄ हुए राजेश मूणत के मामले ने फिर एक बार टूल पकड़ लिया है. इस बार प्रदेश मे΄ विपक्ष मे΄ बैठी भाजपा ने इस मामले को लेकर मोर्चा खोल दिया है. पूर्व म΄त्री राजेश मूणत मामले मे΄ फिर के बार भाजपा एशन मोड मे΄ नजर आ रही है. प्रदेश मे΄ पिछले दो दिनो΄ से जहा΄ राजनिति शा΄त थी तो वही अब धरना स्थल मे΄ हजारो΄ भाजपा कार्यकर्ताओ΄ के इक्कठा होने की बाद से अब सियासी पारा फिर हाई हो चला है.
आपको बता दे आज रायपुर के बूढ़ातालाब स्तिथ धरना स्थल मे΄ बीजेपी के हजारो΄ कार्यकर्ता जुटे हुए है. इस बार धरने मे΄ पूर्व सीएम डॉ रमन सि΄ह धरना स्थल पहु΄चे. बीजेपी कार्यकर्ता राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे है΄. धरना स्थल मे΄ रायपुर जिला अध्यक्ष श्रीच΄द सु΄दरानी, वरिष्ठ नेता सच्चिदान΄द उपासने, पूर्व म΄त्री राजेश मूणत, भाजपा के तमाम नेता व बड़ी स΄ख्या मे΄ कार्यकर्ता मौजूद है΄.
ट्वीटर पर मूणत ने लिखा
आज ही पूर्व म΄त्री राजेश मूणत ने एक त΄ज भरा ट्वीट भी किया. मूणत ने लिखा कि असम मे΄ शानदार शून्य साबित होने वाले, क्क मे΄ कार्यकर्ता तक नही΄ बचा पाने वाले उधारी के तेल मे΄ जल रहे दिये अब सूरज को रोशनी दिखाये΄गे? ये आईना भेज रहा हू΄ इसे 10 मार्च के बाद सीधा पाटन मे΄ जाकर देखिएगा. पता चल जाएगा कौन किसको निपटा रहा है.


Share

Check Also

रायपुर@आम आदमी पार्टी ने रायपुर एनएच 30 में किया चक्काजाम,धान खरीदी की तारीख आगे बढ़ाने की मांग,कहा…किसान आत्महत्या के लिए हो रहे मजबूर

Share रायपुर,29 जनवरी 2026। छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर आम आदमी पार्टी ने प्रदेशभर …

Leave a Reply