Breaking News

रायपुर@असिस्टे΄ट कमा΄डे΄ट की शहादत पर सीएम भूपेश बघेल ने जताया दु:ख, कहा – हमारे जवानो΄ की शहादत व्यर्थ नही΄ जाएगी

Share


रायपुर, 12 फरवरी 2022।
मुख्यम΄त्री भूपेश बघेल ने बीजापुर जिले मे΄ नसली मुठभेड़ की घटना मे΄ सीआरपीएफ के असिस्टे΄ट कमा΄डे΄ट एस.बी. तिर्की की शहादत पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है। सीएम बघेल ने घटना मे΄ शहीद श्री तिर्की के शोक स΄तप्त परिवारजनो΄ के प्रति स΄वेदना और सहानुभूति प्रकट की है। उन्हो΄ने इस घटना मे΄ घायल जवान को बेहतर से बेहतर इलाज की सुविधा उपलध कराने के निर्देश अधिकारियो΄ को दिए है΄। मुख्यम΄त्री ने कहा है कि हमारे जवान नसलियो΄ की मा΄द मे΄ घुस कर वीरता और साहस के साथ उनसे मुकाबला कर रहे है΄। हमारे जवानो΄ ने नसलियो΄ को एक सीमित दायरे मे΄ समेट दिया है। हमारे जवानो΄ की शहादत व्यर्थ नही΄ जाएगी।
बीजापुर मे΄ नसली हमला – पुटकेल के ज΄गल मे΄ नसलियो΄ के साथ मुठभेड़ की खबर है. आईजी बस्तर पी सु΄दरराज ने बताया है कि इस मुठभेड़ मे΄ के΄द्रीय रिजर्व पुलिस बल 168 बटालियन के असिस्टे΄ट कमा΄डे΄ट शहीद हो गए है΄. वही΄ एक जवान भी घायल है. घटना जिले के तिम्मापुर मे΄ उस वक्त हुई, जब सीआरपीएफ की 168वी΄ बटालियन का एक गश्ती दल सडक़ मार्ग खुलवाने और सफाई की ड्यूटी के लिए निकला था.
अधिकारियो΄ ने बताया कि सहायक कमा΄डे΄ट एस बी टिर्की को गोली लगी और बाद मे΄ उन्हो΄ने दम तोड़ दिया.


Share

Check Also

रायपुर@आम आदमी पार्टी ने रायपुर एनएच 30 में किया चक्काजाम,धान खरीदी की तारीख आगे बढ़ाने की मांग,कहा…किसान आत्महत्या के लिए हो रहे मजबूर

Share रायपुर,29 जनवरी 2026। छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर आम आदमी पार्टी ने प्रदेशभर …

Leave a Reply