रायपुर, 10 फरवरी 2022। छाीसगढ़ के गृहम΄त्री श्री ताम्रध्वज साहू ने नई दिल्ली के द्वारका मे΄ बन रहे नए छाीसगढ़ सदन का निरीक्षण कर निर्माण कायोर्΄ का जायजा लिया। इस दौरान उन्हा΄ेने अधिकारियो΄ को समय सीमा का ध्यान रखते हुये गुणवाापूर्ण कार्य निष्पादन के निर्देश दिये।
गौरतलब है कि देश की राजधानी दिल्ली मे΄ छाीसगढ़ से आने वाले अतिथियो΄ की सुविधा के लिए द्वारका के सेटर 13 मे΄ 60 करोड़ 42 लाख की लागत से नवा छाीसगढ़ सदन का निर्माण किया जा रहा है। इस सदन के निर्माण के लिए 43 हजार 803 वर्गफीट भूमि 22.50 करोड़ रुपए मे΄ क्रय की गई है। निरीक्षण के दौरान गृहम΄त्री श्री ताम्रध्वज साहू ने अधिकारियो΄ से कार्य की प्रगति की जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिये। अधिकारियो΄ ने श्री साहू से बताया कि कोरोना काल के दौरान कार्य की धीमी गति को अब कवर किया जा रहा है। इस दौरान उनके साथ लोक निर्माण विभाग के अधिकारी श्री आर.पी. यादव भी उपस्थित रहे।
Check Also
रायपुर@रायपुर-कोरबा में बढ़ा जमीनों का रेट…दोनों जिलों में जमीन और मकान की नई सरकारी गाइडलाइन लागू
Share रायपुर,30 जनवरी 2026। छत्तीसगढ़ में राज्य शासन ने रायपुर और कोरबा जिलों के लिए …
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur