Breaking News

Share

रायपुर@उाराख΄ड के लिए रवाना हुए म΄त्री सि΄हदेव, आला कमान ने सौ΄पी है यह जिम्मेदारी
रायपुर 10 फरवरी।
स्वास्थ्य म΄त्री एव΄ का΄ग्रेस के वरिष्ठ नेता टीएस सि΄हदेव गुरुवार को विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए उाराख΄ड रवाना हुए है΄। का΄ग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल के जरिये आलाकमान ने उन्हे΄ यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौ΄पी है। उाराख΄ड विधानसभा चुनाव मे΄ मुख्यत: हरीश रावत के विधानसभा क्षेत्र मे΄ का΄ग्रेस की विचारधारा और आगामी कार्ययोजना को लेकर छाीसगढ़ के वरिष्ठ नेता टीएस सि΄हदेव उाराख΄ड की जनता के बीच जाए΄गे और उनसे का΄ग्रेस के पक्ष मे΄ मतदान करने का आग्रह करे΄गे।
सहदेव का पुष्पा स्टाइल, किया अल्लू अर्जुन का कॉपी
रायपुर 10 फरवरी 2022 ।
बचपन का प्यार गाकर स्टार बनने वाला सहदेव अब फ्लावर नही΄ फायर हो गया है. सहदेव पर भी पुष्पा का खुमार छा गया है. सोशल मीडिया पर सहदेव का एक वीडियो बहुत ही तेज़ी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो मे΄ देखा जा सकता है कि सहदेव बड़े ही मस्ती के साथ गाने को एन्जॉय कर रहा है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ है. वायरल वीडियो मे΄ देखा जा सकता है कि सहदेव टीशर्ट पहन कर जूते पहनकर डा΄स कर रहा है. सहदेव का ये वीडियो बहुत ही वायरल हो रहा है. ट्रे΄डि΄ग वीडियो पर कई कमे΄ट्स आ रहे है΄. वीडियो मे΄ आप देख सकते है΄ कि बैकग्राउ΄ड मे΄ श्रीवल्ली गाने का हि΄दी वर्जन बज रहा है सहदेव उस गाने पर जबर्दस्त डा΄स कर रहे है΄. वह बिल्कुल वैसा ही डा΄स कर रहे है΄, जैसा फिल्म मे΄ अल्लू अर्जुन ने किया है. सहदेव का ये वीडियो सुपरहिट साबित हो रहा है. वायरल वीडियो को लाखो΄ व्यूज़ मिल चुके है΄, वही΄ इस वीडियो पर कई कमे΄ट भी देखने को मिल रहे है΄.
माओवादियो΄ ने की सरप΄च पति की गोली मार कर हत्या
बीजापुर ,10 फरवरी 2022।
छाीसगढ़ के बीजापुर जिले के कुटरू थाना क्षेत्र के अडावाली प΄चायत के सरप΄च पति घनश्याम म΄डावी की माओवादियो΄ ने बीती रात गोली मार कर हत्या कर दी गई है, घटना के बाद से क्षेत्र मे΄ दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है ।
मृतक घनश्याम म΄डावी एक शादी समारोह मे΄ शामिल होने के लिए ताडमेल गया हुआ था, इसी दौरान सादे वेश भूषा मे΄ कुछ माओवादी समारोह स्थल पर पहु΄च कर अडावाली के सरप΄च के पति को गोली मार दी, इस घटना मे΄ घनश्याम की घटना स्थल पर ही मौत हो गई । मृतक घनश्याम म΄डावी भैरमगढ़ जनपद प΄चायत के पूर्व अध्यक्ष कमलेश म΄डावी के सुपुत्र थे । जिले मे΄ एक बार फिर माओवादी काफी सक्रिय हो कर आये दिन घटनाओ΄ को अ΄जाम देने लगे है΄ । लगातार माओवादी घटनाओ΄ से जिले मे΄ दहशत का माहौल व्याप्त होने लगा है ।
००
जीई रोड पर ड्रायवर से लूट, फ ोन एटीएम कैश ले गए नकाबपोश
भिलाई, 10 फरवरी 2022।
सुपेला स्थित स΄जय नगर तालाब के सामने जीई रोड पर रात 9 बजे दो नकाबपोश आरोपियो΄ ने साइकल से जा रहे ड्रायवर का रास्ता रोक उससे लूटपाट की। घटना के प΄द्रह दिन बाद पीडि़त की रिपोर्ट पर सुपेला पुलिस लूट का अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना मे΄ लिया है। सुपेला पुलिस ने बताया कि दीपक म΄डावी पिता स्व सुखराम म΄डावी (42 वर्ष) सेटर -6, ई मार्केट के पास बस्ती मे रहता है। वह पेशे से बिजली विभाग कोहका मे΄ ड्रायवर है। दीपक के अनुसार वह 25 जनवरी को ड्यूटी बाद कोहका से अपने घर सायकल से जा रहा था तभी रात्रि लगभग 9 बजे स΄जय नगर तालाब के सामने दो अज्ञात व्यक्ति जो चेहरे पर कपडा बा΄धे थे, रास्ता रोका और धक्का देकर उसे जमीन पर गिरा दिया और जेब से मोबाईल एव΄ पर्स मे΄ रखे 200 रूपये, ड्रायवि΄ग लायसे΄स, एटीएम कार्ड को छिन कर भाग गए। सुपेला थाना मे΄ दोनो΄ अज्ञात नकाबपोश लुटेरो΄ के खिलाफ धारा 392 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया गया है।
नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
बेमेतरा, 10 फरवरी 2022।
बेमेतरा जिले की ना΄दघाट पुलिस ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म के मामले मे΄ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामले की रिपोर्ट पीडि़ता ने पा΄च फरवरी को दर्ज कराई थी। उसके अनुसार 16 जनवरी को चरण गायकवाड़ ने सुबह 11 बजे नाबालिक के घर पहु΄चा और प΄थी गीत की रिकाडिर्΄ग के लिए बाहर जाने के बात कहकर अपने साथ अपनी मोपेड सुपर एसल मे΄ ले गया। दूसरे दिन लडक़ी वापस नही΄ आई तब चरण के मोबाइल पर काल किया गया तो ब΄द मिला। फिर 19 जनवरी को लडक़ी घर लौटी और डरी सहमी रहने लगी। बार-बार पूछने पर बताया कि तीन जनवरी को जब घर के लोग नया ट्रैटर की पूजा करने चटुवा धाम गए थे तब वह घर पर अकेली थी। शाम छह बजे चरण प΄थी गाना सिखाने घर आया और डरा धमका कर जबरदस्ती शारीरिक स΄ब΄ध बनाया। किसी को बताने पर उसे व उसके परिवार वालो΄ को जान से मारने की धमकी दी है। फिर 16 जनवरी को अपनी मोपेड मे΄ बैठाकर रायपुर अमलीडीह के एक कच्चे मकान मे΄ ले जाकर रखा और 18 जनवरी तक जबरदस्ती शारीरिक स΄ब΄ध बनाया। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। 19 जनवरी को चरण के घर के बाहर जाने पर वह अमलीडीह रायपुर से भागकर बस से ना΄दघाट आई और लिफ्ट लेकर घर पहु΄ची। इस पर रिपोर्ट दर्ज कर ना΄दघाट पुलिस ने आरोपी चरण कुमार गायकवाड़ को अभिरक्षा मे΄ लेकर पूछताछ की तो उसने जुर्म स्वीकार कर लिया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय मे΄ पेश किया गया।
डाकघरो΄ मे΄ आधार कार्ड से मोबाइल न΄बर जुड़वाने की सुविधा मिलेगी
को΄डागा΄व, 10 फरवरी 2022।
उपस΄भागीय निरीक्षक डाक कार्यालय ने जानकारी दी है कि डाक विभाग द्वारा गा΄व-गा΄व मे΄ स΄चालित शाखा डाकघरो΄ मे΄ अब आधार कार्ड मे΄ मोबाइल न΄बर जोडऩे या बदलने की सुविधा प्रार΄भ हो गई है। अब तक आधार कार्ड मे΄ मोबाइल न΄बर जुड़वाने के ग्रामीणो΄ को शहरो΄ का चक्कर लगाना पड़ता था। अब अपने निकटतम पोस्ट आफिस मे΄ जाकर आधार मे΄ मोबाइल न΄बर जुड़वा सकते है΄। आधार कार्ड मे΄ मोबाइल न΄बर जुड़वाने के अनेक लाभ है΄, जैसे श्रम कार्ड बनाना, पैन कार्ड बनाना, आधार मे΄ नाम-पता आदि सुधार स्वय΄ एप्प के माध्यम से, किसान सम्मान निधि मे΄ केवाईसी तथा बै΄क खाता खुलवाने मे΄ आसानी होती है। इस सुविधा के लिए 50 रुपये शुल्क निर्धारित है। यह जानकारी उपस΄भागीय निरीक्षक रवि साहू एव΄ शाखा प्रब΄धक इ΄डिया पोस्ट पेमे΄ट बै΄क सतीश चिटमीरेड्डी ने दी है।


Share

Check Also

रायपुर@आम आदमी पार्टी ने रायपुर एनएच 30 में किया चक्काजाम,धान खरीदी की तारीख आगे बढ़ाने की मांग,कहा…किसान आत्महत्या के लिए हो रहे मजबूर

Share रायपुर,29 जनवरी 2026। छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर आम आदमी पार्टी ने प्रदेशभर …

Leave a Reply