रायपुर,08 जून 2025(ए)। राजधानी रायपुर में पत्रकार मोहसिन को कार चालक ने रौंदते हुए मौके से फरार हो गया। वही दुर्घटना के शिकार हुए वही मोहसिन गंभीर रूप से घायल हुए थे जिन्हें उपचार के लिए निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। पूरा मामला थाना टिकरापारा क्षेत्र के संतोषी नगर चौक में हुआ हैं। जानकारी के अनुसार बीते दिनों 25/05/2025 की रात 1 से 130 बजे के बीच यह हादसा हुआ। मोहसिन अपने मोटर साइकिल ष्टत्र 04 ष्टरू 6475 में बैजनाथपारा से अपने घर संजय नगर जा रहे थे। उसी दौरान भाटागांव कि ओर से तेज रफ्तार से आ रही कार क्रमांक ष्टत्र 08 ्रङ्ख 8126 ने जबरदस्त ठोकर मारी। वही आगे आगे चल रहे मोहसिन के गुलरेज ने उनकी चिल्लाने कि आवाज सुनकर वापस आकर देखा तो मोहसिन गंभीर रूप से घायल रूप से जमीन पर मिला।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur