नई दिल्ली ,25 दिसम्बर 2021 (ए)। आम आदमी पार्टी दिल्ली से बाहर भी अपने संगठन का विस्तार कर रही है और अन्य राज्यों में भी अपने संगठन को मजबूत करने के लिए पार्टी के नेता अलग-अलग राज्यों में जाकर काम कर रहे हैं। तेलंगाना कांग्रेस की परी नेता इंदिरा
शोभन ने कांग्रेस का हाथ छोड़कर अब आम आदमी पार्टी में शामिल हो गई। केजरीवाल सरकार और सीएम अरविंद केजरीवाल के कार्यों से प्रभावित होकर तेलंगाना की बड़ी नेता इंदिरा शोभन आम आदमी पार्टी में शामिल हुईं हैं। इंदिरा शोभन 2014 से तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी की आधकारिक स्पोकपर्सन प्रभारी रहीं हैं। इसके अलावा वाईएसआरटीपी के अंदर प्रदेश प्रवक्ता रही हैं। आम आदमी पार्टी के तेलंगाना प्रभारी सोमनाथ भारती ने कहा कि आंध्र प्रदेश से जब तेलंगाना अलग हुआ था तब इंदिरा शोभन ने बहुत बड़ी भूमिका निभाई थी। तेलंगना की राजनीति आज भाई-भतीजावाद से भरी हुई है। तेलंगना के लिए जिन्होंने बलिदान दिया उनका कोई नाम नहीं है। इंदिरा शोभन ने कहा कि आम आदमी पार्टी देश की एकमात्र पार्टी है जो नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा का मुकाबला करने में सक्षम है। आम आदमी पार्टी के तेलंगाना प्रभारी और विधायक सोमनाथ भारती ने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल पूरे देश के भीतर वैकल्पिक राजनीति के मसीहा के रूप में बनकर उभरे हैं। भाजपा के लोग पूछा करते थे कि मोदी का विकल्प कौन है। जब कुछ लोग राहुल गांधी का नाम लेते थे तो कहते थे कि नहीं। लेकिन अब देश के हर कोने से जवाब आ रहा है कि मोदी नहीं केजरीवाल। पूरे देश में सीएम अरविंद केजरीवाल काम की राजनीति के मसीहा हैं। सीएम अरविंद केजरीवाल की धर्म,जाति और क्षेत्रवाद से ऊपर उठकर काम की राजनीति हर तरफ लोकप्रियता की पराकाष्ठा को छू रही है।
