राजपुर पुलिस के द्वारा पहले ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेजा जा चुका है…
राजपुर,09 जून 2025 (घटती-घटना)। बलरामपुर जिले के थाना राजपुर पुलिस ने साइबर अपराध के एक गंभीर मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए झारखंड राज्य के देवघर जिले से एक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा।
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक बैंकर वैभव रमनलाल के निर्देशन में, अति. पुलिस अधीक्षक विश्वदीपक त्रिपाठी एवं एसडीओपी कुसमी श्री इमैनुएल लकड़ा के मार्गदर्शन में की गई करवाई में पुलिस को सफलता हाथ लगी। थाना राजपुर क्षेत्र अंतर्गत खुटनपारा निवासी राहुल कुमार कश्यप ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके सीएससी सेंटर के खाते से ऑनलाइन फ्रॉड के माध्यम से दो किस्तों में 99,000 एवं 87,000 रुपये मंगवाकर नकद निकाल लिया गया। जांच के दौरान पुलिस ने पहले ही दो आरोपियों—मेराज अंसारी और अनुप कुमार चौबे को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया था।
प्रकरण के मुख्य आरोपी सद्दाम खान पिता अख्तर खान (33 वर्ष), निवासी चरघरा, थाना मार्गोमुण्डा, जिला देवघर, झारखंड को साइबर सेल बलरामपुर एवं थाना राजपुर की संयुक्त टीम द्वारा जिला जामताड़ा से लगे उसके निवास स्थान से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा।
गिरफ्तारी में थाना प्रभारी कुमार चंदन सिंह, प्रधान आरक्षक राजेंद्र ध्रुव, आरक्षक अमृत कुमार सिंह, नरेंद्र कश्यप, रूपेश गुप्ता, सुनील तिर्की एवं साइबर सेल से प्रधान आरक्षक नागेंद्र पांडेय, आरक्षक आकाश तिवारी की अहम भूमिका रही।