धमतरी@ किराना व्यवसायी के घर में घुसा तेंदुआ

Share

दो घंटे शौचालय में रहा कैद
धमतरी,01 जून 2025 (ए)।
जिले के नगरी ब्लॉक के बिरगुडी रेंज अंतर्गत ग्राम सोनामगर में रविवार दोपहर एक सनसनीखेज घटना ने पूरे गांव में हड़कंप मचा दिया। एक तेंदुआ किराना व्यवसायी के घर में घुस गया और लगभग दो घंटे तक शौचालय में कैद रहा। इस घटना ने वन विभाग की लापरवाही को उजागर किया है,क्योंकि समय पर कार्रवाई न
होने से बड़ा हादसा हो सकता था। तेंदुए के भागते हुए वायरल वीडियो ने वन विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। घटना दोपहर करीब 1 बजे की है, जब सोनामगर गांव में एक किराना व्यवसायी के घर में तेंदुआ अचानक घुस आया। घरवालों ने तुरंत स्थिति को भांपते हुए तेंदुए को शौचालय में बंद कर दिया और दरवाजा लॉक कर दिया। इस दौरान तेंदुआ लगभग दो घंटे तक शौचालय में कैद रहा।
परिजनों ने तत्काल वन विभाग को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने छत से किसी तरह बाथरूम का दरवाजा खोला। इसके बाद तेंदुआ भाग कर पास की पहाड़ी में ओझल हो गया।


Share

Check Also

अंबिकापुर@फैक्ट्री के कर्मचारी की सजगता से चोर पकड़ाया

Share अंबिकापुर,16 जून 2025 (घटती-घटना)। पाइप फैक्ट्री से लगातार सामानों की चोरी करने वाले आरोपी …

Leave a Reply