कोरिया,@एक वर्ष से खराब सोलर प्लांट एक दिन में सुधारा गया

Share


-राजन पाण्डेय-
कोरिया,20 मई 2025 (घटती-घटना)। दैनिक घटती-घटना की खबर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है,उल्लेखनीय है कि दैनिक घटती-घटना में 19 मई को सरकार मना रही सुशासन तिहार इधर वर्षों बाद जोगिया में लालटेन युग की शुरुवात शीर्षक से खबर का प्रकाशन किया गया था जिसे जिला प्रशासन ने गम्भीरता से लिया और तत्काल सौर ऊर्जा प्लांट सुधारने के निर्देश दिए । सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार कोरिया की संवेदनशील कलेक्टर ने मामले में संवेदनशीलता दिखाते हुए क्रेडा विभाग तत्काल सौर ऊर्जा प्लांट को सुधारने के निर्देश दिए जिसके बाद विभाग ने सौर ऊर्जा प्लांट की खराब बैटरी को बदल दिया और प्लांट क्रियाशील होने से ग्राम में फिर से रौशनी फैल गई है।
रामगढ़ में भी सौर प्लांट का हुआ सुधार
रामगढ़ में सोलर प्लांट में खराबी के कारण लोग परेशान थे लेकिन जोगिया का समाचार प्रकाशित होने के बाद रामगढ़ में भी प्लांट में सुधार हुआ है, विधायक प्रतिनिधि राम प्रताप सिंह ने बताया कि खबर में संज्ञान लेकर जहां की जानकारी मिली थी विभाग से बात कर सुधार कराने पहल जारी कर दिया गया है, राम प्रताप ने बताया कि सौर प्लांट में खराब बैटरी की जगह नई बैटरी लगाने की मांग की जावेगी ताकि समस्या का स्थायी हल निकल सके।
समाधान मंच और विधायक प्रतिनिधि ने भी किया प्रयास
घटती-घटना में खबर प्रकाशित होने के बाद समाधान मंच कोरिया के कार्यकारी अध्यक्ष अधिवक्ता जयचंद सोनपाकर और विधायक प्रतिनिधि राम प्रताप सिंह मरावी ने भी खबर का हवाले से स्थानीय क्रेडा अधिकारियों से सम्पर्क किया तत्काल मरम्मत के बारे में चर्चा किया,विधायक प्रतिनिधि राम प्रताप सिंह और समाधान मंच के पदाधिकारी खुद जोगिया ग्राम पहुचे और आपने सामने में प्लांट की मरम्मत कराई,नई बैटरी लगने के बाद प्लांट में ऊर्जा का संचार हो गया।
साल भर से खराब सौर प्लांट का एक दिन में हुआ समाधान
ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि जोगिया ग्राम में क्रेडा विभाग द्वारा सौर ऊर्जा के दो प्लांट स्थापित किये गए थे जिनमे एक प्लांट की बैटरी पिछले एक से डेढ़ साल से खराब थी जबकि दूसरे प्लांट ने भी पिछले 1 माह से लगभग दम तोड़ दिया है जिससे महज आधे से 1 घण्टे से भी कम समय तक बिजली मिल पाती थी और 7 से साढ़े 7 बजे के लगभग पूरा गांव अंधेरे में डूब जाता था अखबार में खबर प्रकाशन और जिला प्रशासन के संज्ञान से साल भर की समस्या का एक दिन में समाधान हुआ, प्लांट मे बैटरी बदले जाने के बाद ठीक ठाक बैकप मिला है कम से कम 6 से 7 घण्टे बिजली मिलने की संभावना है।
क्या कहते हैं लोग
साल भर से व्याप्त समस्या का एक दिन में निदान हुआ, आज से ग्राम में रोशनी रहेगी बहुत अच्छा लग रहा है,अखबार घटती-घटना,जिला प्रशासन एवं कलेक्टर महोदया को बहुत बहुत धन्यवाद।

देवी दयाल ग्रामीण जोगिया

घटती-घटना अखबार ने जन हित से जुड़े इस मुद्दे को उठाया था । जनता का हित हुआ भी। प्रशासन द्वारा प्लांट की मरम्मत कराई गई,समाधन मंच, जिला प्रशासन और घटती घटना अखबार को धन्यवाद ज्ञापित करता है

जयचन्द सोनपाकर अधिवक्ता कार्यकारी अध्यक्ष समाधान मंच

सौर ऊर्जा प्लांट बन गया,पूरे जोगिया ग्राम के ग्रामवासियों को बहुत राहत मिली है। मैं दैनिक घटती-घटना अखबार और जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित करती हूं।

बाबी भारती सरपंच ग्राम पंचायत कछाड़ी

दैनिक घटती -घटना में खबर प्रकाशित होने के बाद तत्काल स्थानीय क्रेडा विभाग के अधिकारियों से सम्पर्क किया, विधायक महोदया को परेशानी से अवगत कराया, विधायक महोदया ने स्थानीय क्रेडा अधिकारियों को तत्काल मरम्मत के लिए निर्देशित किया, मरम्मत होते तक समाधान मंच के साथियों के साथ मैं स्वयं वहां पर उपस्थित रहा, जिला प्रशासन विधायक महोदया सहित घटती -घटना अखबार को धन्यवाद ज्ञापित करता हु।

राम प्रताप सिंह मरावी
विधायक प्रतिनिधि भरतपुर सोनहत विधानसभा


Share

Check Also

अंबिकापुर@फैक्ट्री के कर्मचारी की सजगता से चोर पकड़ाया

Share अंबिकापुर,16 जून 2025 (घटती-घटना)। पाइप फैक्ट्री से लगातार सामानों की चोरी करने वाले आरोपी …

Leave a Reply