राजनांदगांव@ एक्का विलेज वाटर पार्क मेंडूबने से 13 वर्षीय बालक की मौत

Share

प्रबंधन को बचाने पुलिस पर लग रहे आरोप
राजनांदगांव,11 मई 2025 (ए)
। जिले के इंदामरा स्थित एम विलेज वाटर पार्क में एक 13 वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत ने सुरक्षा इंतजामों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। भीड़-भाड़ वाले इस पार्क में व्यवस्थाओं की कमी और लापरवाही एक मासूम की जान ले बैठी।जानकारी अनुसार, इंदामरा गांव स्थित एम विलेज वाटर पार्क में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ,जिसमें महाराष्ट्र के गोंदिया जिले के आमगांव निवासी 13 वर्षीय अंशुल भंडारकर की वेव पूल में डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वेव पूल की ऊंची लहरों में फंसकर अंशुल पानी में अधिक देर तक डूबा रहा, जिससे उसकी जान चली गई।


Share

Check Also

अंबिकापुर@25 अंडों के साथ लेटा था 10 फीट लंबा अजगर

Share अंबिकापुर,17 जून 2025 (घटती-घटना)। शहर से लगे सरगवां स्थित एक फॉर्म हाउस में 10 …

Leave a Reply