बैकुंठपुर/पटना@आकार पब्लिक स्कूल ने विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम किया घोषित…अच्छे अंक अर्जित करने वाले का हुआ सम्मान

Share

बैकुंठपुर/पटना,31 मार्च 2025 (घटती-घटना)। नगर पंचायत पटना स्थित आकार पब्लिक स्कूल शनिवार को अध्यनरत बच्चों के परीक्षा परिणाम जारी किया। जहॉं स्कूल प्रबंधन के द्वारा अपने अलग प्रकार के गतिविधि को दर्शाते हुये नगर के सम्मानित जनों के साथ बच्चें वह उनके अभिभावकों ने स्कूल के गतिविधि में हिस्सा लिया। आकर पब्लिक स्कूल देश के नीव को मजबूत करने का काम कर रही है बच्चों का परीक्षा परिणाम घोषित करने के लिए ग्रेजुएशन डे का आयोजन किया, ये वह दिन होता है जब कोई छात्र या विद्यार्थी किसी स्कूल,कॉलेज या विश्वविद्यालय से अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद औपचारिक रूप से स्नातक घोषित किया जाता है, और इस उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए एक समारोह आयोजित किया जाता है, आकार पब्लिक स्कूल प्रबंधन ने अभी से ही देश के नीव मजबूत करने के लिए ग्रेजुएशन डे के सपने अभी से ही बच्चों को दिखा रहे हैं ताकि वह देश के भविष्य का मुकाम हासिल करे। आकार पब्लिक स्कूल में आयोजित ग्रेजुएशन डे व परीक्षा परिणाम कार्यक्रम को विशेष रूपरेखा देते हुए।

अतिथियों को आमंत्रित किया जिसमें मुख्यरूप से पटना नगर पंचायत अध्यक्ष गायत्री सिंह, जिला पंचायत सदस्य व पूर्व जनपद अध्यक्ष सौभाग्वती सिंह के साथ पटना के नगर पंचायत के पार्षदगण रेखा वर्मा,रूचि सुजित सोनी,ज्योति देवांगन,गौरव अग्रवाल,अमित सिंह के साथ जागृति महिला मंडल पटना की अध्यक्ष मीरा सोनी,पुष्पा सिंह,ललिता यादव,ऊषा सिंह, रंजीता सिंह,गीता सिंह की उपस्थिति रही। स्कूल की डायरेक्टर पूनम सोनी ने बताया कि हमने स्कूल का संचालन कोविड काल से शुरू किया बीच में काफी परेशानीयों का सामना करते हुये हम निरंतर आगे बढ़ते रहे और अब इसका अच्छा परिणाम देखने को मिल रहा है। हमारा पूरा आकार परिवार के साथ हमारे प्रिंसपल रूखसार खान के नेतृत्व में एक अच्छा शिक्षक टीम कार्य कर रहा है। हमारा उद्देश्य कम से कम लागत में बच्चों का गुणवत्ता शिक्षा उपलब्ध कराना है। आयोजन में जहां सभी क्लास के अच्छे नंबर अर्जित करने वाले विद्यार्थियों को प्रतीक चिन्ह के साथ रिजल्ट वितरित किया गया। उसके बाद बच्चों के साथ आए अभिभावकों ने फोटोग्राफी की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई वहीं बाकी बच्चों को भी उत्कृष्ट नंबर पाने के लिए प्रेरित किया गया। जिसके बाद कार्यक्रम का समापन स्वल्पाहार के साथ हुआ।


Share

Check Also

सूरजपुर@वरिष्ठ नागरिक संघ ने जिला मुख्यालय में 15 जगहों पर किया प्याऊ का शुभारंभ

Share सूरजपुर,19 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। सूरजपुर (छ.ग.) द्वारा सूरजपुर शहर मे΄ प्रतिवर्ष समय समय पर …

Leave a Reply