बलरामपुर@इमारती लकडि़यों से भरा पिकअप ज़त,तीन गिरफ्तार, बरियों पुलिस ने एक ट्रक लकड़ी ज़त किया

Share


बलरामपुर,31 मार्च 2025 (घटती-घटना)। बलरामपुर जिले के राजपुर वन परिक्षेत्र के अंतर्गत रेवतपुर जंगल से वन विभाग ने रात्रि गश्त के दौरान एक पिकअप में 6 नग साल का लठ्ठा के साथ तीन लोंगो को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। वन विभाग ने ज़त साल लठ्ठे की अनुमानित लागत 73 हज़ार एवं बोलेरो पिकअप की अनुमानित लागत करीब 8 लाख रुपए आंकी है।
बलरामपुर वनमंडलाधिकारी अशोक तिवारी के निर्देश पर जिले के प्रत्येक लाकों के जंगलों में वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी रात्रि गश्त कर रहे हैं। बीती रात्रि करीब 2 बजे वन विभाग ने रात्रि गश्त एवं मुखबिर की सूचना पर रेवतपुर जंगल कक्ष क्रमांक 2563 से पिकअप क्रमांक यूपी 65 जेटी 2926 में 6 नग साल का लठ्ठा के साथ ग्राम प्रेमनगर निवासी 19 वर्षीय राहुल मरावी पिता सुखदेव मरावी,ग्राम मुरकाल निवासी 21 वर्षीय आशीष कुमार कुशवाहा पिता कृष्ण कुशवाहा व ग्राम तलकेश्वरपुर निवासी 24 वर्षीय सुखदेव सिंह पिता रामदयाल सिंह को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। वन विभाग ने ज़त वाहन पिकअप को राजसात की कार्रवाई कर रही है। घेराबंदी जती के दौरान उप वनमंडलाधिकारी आरएसएल श्रीवास्तव, वनपरिक्षेत्राधिकारी महाजन लाल साहू, वनपाल अमृत प्रताप सिंह,वनपाल मालती मांझी,वनरक्षक परमिट कुमार एक्का, वनरक्षक पुनीत कुमार सिंह,वनरक्षक भूपेंद्र प्रताप सिंह आदि मौजूद थे।
बरियों पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान एक ट्रक लकड़ी ज़त किया
बलरामपुर जिले के बरियों पुलिस चौकी ने रात्रि गश्त के दौरान आरा गांव से एक ट्रक में सेमर का लकड़ी जत किया।चौकी प्रभारी सुभाष कुजुर ने बताया कि बीती रात्री करीब 2 बजे गश्त के दौरान आरा गांव की ओर से एक ट्रक ककना की आ रहा था। ट्रक को रुकवाया गया तो ट्रक चालक रात्रि का फ़ायदा उठाकर फ़रार हो गया। ट्रक में सेमर का लकड़ी लोड था, पुलिस ने 102 के तहत कार्रवाई कर एसडीएम कार्यालय को सुपुर्द किया गया।


Share

Check Also

सूरजपुर@वरिष्ठ नागरिक संघ ने जिला मुख्यालय में 15 जगहों पर किया प्याऊ का शुभारंभ

Share सूरजपुर,19 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। सूरजपुर (छ.ग.) द्वारा सूरजपुर शहर मे΄ प्रतिवर्ष समय समय पर …

Leave a Reply