Breaking News

कविता@ चाय का एक कपv

Share

चाय के एक कप की बहुत अहमियत है
मेहमान को एक कप चाय पिलाओ
मेहमान आओ भगत से खुश हो जाएगा।
आपने अपना खाली समय काटना हो तो
एक कप चाय पियो समय कट जाएगा!
किसी का आपने मान सम्मान करना हो
उसे एक कप चाय बड़े होटल में पिलाओ
और उससे बदले में
कोई भी काम करा लो।
अगर रात को देर तक
बैठकर काम करना हो
एक कप चाय पियो
नींद आनी बंद हो जाएगी।
अगर किसी अफसर की
फेयरवेल पार्टी करनी हो
सभी मिलकर जाते-जाते
एक कप चाय पिला दो
जाने वाला अफसर
खुश होकर ही जाएगा।
आजकल जब किसी की
रस्म 13 वीं होती है ना
तब भी आए हुए लोगों को
कप चाय पिलाई जाती है!
आजकल हमारा लाइफस्टाइल ही
ऐसा बन गया है
सुबह उठकर जब तक
एक कप चाय ना पिओ
कोई कमी महसूस होती है
और नींद ही नहीं खुलती।
बाहर से कहीं से सफर करके
थक कर आओ ना
तो जब तक एक कप
चाय ना पिओ बात नहीं बनती।
आजकल स्कूलों और
कालजों में भी फाइनल वालों
को जूनियर चाय पार्टी करके ही
विदा करते हैं।
यह सारी कविता लिखते लिखते
मेरा दिल भी एक
कप चाय पीने को हो गया है,
तब मजा आ जाएगा।
प्रोफेसर शाम लाल कौशल
रोहतक–124001( हरियाणा)


Share

Check Also

लेख@कलम के उत्कृष्ट लेखक लाल बिहारी गुप्ता लाल

Share 10 अक्टूबर,जन्म दिन पर विशेष स्वभाव से मृदुभाषी ,मिलनसार लाल जी को लगभग सभी …

Leave a Reply