बलरामपुर 17 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर साप्ताहिक बाजार बलरामपुर के समीप तेज रफ्तार मोटरसाइकिल के डिवाइडर से टकरा जाने पर बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों युवक तातापानी महोत्सव से वापस लौट रहे थे। दुर्घटना की खबर पर हाइवे पेट्रोलिंग पार्टी की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और राहगीरों, 108 संजीवनी एक्सप्रेस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल बलरामपुर में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय अंबिकापुर रेफर किया गया।
ज्ञात हो कि हाईवे पेट्रोलिंग पार्टी के जवान अमित मिंज एवं गिरवर सिंह के द्वारा कड़ाके की ठंड में पेट्रोलिंग करते हुए सड़क हादसे में घायल हुए कई लोगों को समय पर अस्पताल पहुंचा जान बचाई जा चुकी है। हाल ही में पुलिया में लटके बुलरों वाहन में सवार 10 से अधिक लोगों की जान बचाई गई थी। बलरामपुर पुलिस अधीक्षक के निर्देश और एडिशनल एसपी के मार्ग दर्शन में हाइवे पेट्रोलिंग पार्टी लगातार जीवनोपयोगी, प्राणदायी सेवाएं दे रही है।
