कोरिया/सूरजपुर@पटना क्षेत्र से एस कुमार नाम के व्यक्ति का जुआ फड़ सूरजपुर के रमकोला हुआ ट्रांसफर: सूत्र

Share

-विशेष संवाददाता-
कोरिया/सूरजपुर,20 दिसंबर 2024 (घटती-घटना)। जहां सेटिंग होगी वहां अपना जुआ फड़ संचालित करेंगे,कुछ इसी पैटर्न में एस कुमार नाम का व्यक्ति जो जुआ फड़ संचालन करता है, अपना जुआ फड़ संचालित करता है, एस कुमार नाम इस समय पूरे संभाग में काफी फेमस हो चला है और यह नाम इसलिए फेमस है क्योंकि यह बड़े स्तर पर जुआ फड़ संचालित करता है और इसके जुआ फंडों पर अंतरराज्यीय स्तर पर जुआ के शौकीन पहुंचते हैं, अभी कुछ समय से इनका अड्डा कोरिया जिले के कुडेली का एक स्टोन क्रेशर बना हुआ था खबर प्रकाशित होने के बाद अब जुआ संचालक सूरजपुर का रुख कर लिए हैं, सूत्रों का दावा है कि इस समय जुआ फड़ संचालक सूरजपुर के रमकोला थाना का रुख कर लिए हैं और रमकोला थाना के अंतर्गत खाड़ा में उनका जुआ फड़ संचालित हो रहा है, यह क्षेत्र काफी बीहड़ जंगल वाला क्षेत्र है और इस बार इस जंगल वाले क्षेत्र को युवा संचालक ने अपना अड्डा बनाया है जहां पिछले चार दिनों से जुआ फड़ संचालित हो रहा है अब यह बात वहां की पुलिस को पता है या नहीं या फिर उनके जानकारी में ही है जुआ फड़ संचालित हो रहा है यह तो बड़ा सवाल है?
आपको बता दें कि जुआ एक सामाजिक बुराई है इसका शौक रखने वाले या तो बर्बाद हो जाते हैं या फिर इतना ज्यादा कंगाल हो जाते हैं कि फिर उनकी बर्बादी की खबर ही आती है इस जुए में किसी का भी समय एक समान नहीं होता है, ज्यादा फायदा होता है तो उससे ज्यादा नुकसान की भी संभावना बनी रहती है यही वजह है कि इसे सामाजिक अपराध माना गया है और यह एक ऐसा अपराध है जिसमें फंसकर लोग अपनी जिंदगी तबाह कर ली है, और आज भी अपनी जिंदगी तबाह कर रहे हैं यही कारण है कि इसे अपराध मानते हुए इस पर कार्यवाही की जाती है, पर इसके शौक रखने वाले छुपते छुपाते इसमें अपना किस्मत आजमाने बैठ ही जाते हैं, पर अभी की स्थिति तो यह है कि ऐसे आयोजन को करने के लिए कुछ लोग इसका संचालन का जिम्मा उठाने बैठे हैं जिससे संचालन करने वाले को तो फायदा होता ही है साथ ही उस संचालन में सुरक्षा के साथ बैठकर जुआ खेलने का उन्हें विश्वास मिलता है और यह विश्वास संचालक कार्यवाही करने वाली पुलिस व प्रशासन को अच्छी खासी रकम देकर अपने गिरफ्त में कर लेता है ताकि उनके संचालन में किसी प्रकार की विघ्न बाधा ना आए और वह निर्भीक होकर इस जुआ फड़ को संचालित कर सकें यही वजह है कि इससे जुआ फड़ वालों को तो लाभ होता ही है साथ ही कार्यवाही करने वाले भी इसके लाभांश के हिस्सा बनते हैं।
बिना जुआ फड़ संचालित किए नहीं रह सकता एस कुमार?
एस कुमार नाम के शख्स को लेकर बताया जा रहा है कि वह बिना जुआ फड़ संचालित किए नहीं रह सकता। इस कारण के पीछे की वजह भी अजीब है वह यह है कि एस कुमार खुद जुआ खेलने का शौकीन है और अपने शौक की वजह से वह काफी कुछ बड़ी राशि जुए में हार चुका है और वह अब जुए से ही हारी हुई रकम वापस चाहता है और इसलिए वह जुआ फड़ का संचालन करता है और खेलता भी है खिलाकर पैसा भी वसूलता है।
साल भर जुआ फड़ संचालित करने माद्दा रखता है एस कुमार
एस कुमार पूरे वर्ष जुआ खिलाने का माद्दा रखता है। एस कुमार अलग अलग जगह की तलाश में लगा रहता है जहां जुआ खिलवाना आसान हो और जहां धर पकड़ की संभावना भी कम हो। वैसे ज्यादा वह डरकर जुआ नहीं खिलवाता है वह निडर होकर ही इस कारोबार को करता है जहां उसकी सेटिंग की तारीफ करनी होगी क्योंकि वह अपने जुआ फड़ संचालन मामले में सेटिंग में माहिर है।
एस कुमार के जुआ फड़ पर अंतरराज्यीय जुआरी लगाते हैं अपना दाव
एस कुमार के जुआ फड़ पर जिले के अन्य जिलों के वहीं अन्य प्रदेशों के लोग जुआ खेलने आते हैं। एस कुमार का जुआ फड़ अंतरराज्यीय जुआ फड़ है जहां जुआ खेलने के शौकीन अन्य राज्यों से प्रतिदिन आते हैं।


Share

Check Also

कोरबा,@कोरबा पुलिस का विशेष अभियान सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के उल्लंघन पर की गई कार्यवाही

Share कोरबा,20 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। आपकी सुरक्षा,हमारी प्राथमिकता! कोरबा पुलिस सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और …

Leave a Reply