‘
रायपुर,29 जून 2024 (ए)। राजधानी रायपुर के माना में स्थित बाल संप्रेक्षण गृह हमेशा सुçर्ख़यों में बना रहता है। आए दिन यहां से अपचारी बालक फरार होते रहते हैं। पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच भी नाबालिग आरोपी उन्हें चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो जाते हैं। ऐसे में पुलिस और प्रशासन की चिंता बढ़ती जा रही है। इसी कड़ी में एक बार फिर माना बाल संप्रेक्षण गृह के सुरक्षा की पोल खुली है ऐसा इसलिए क्योंकि एक बार फिर माना बाल संप्रेषण गृह से अपचारी बालक फरार हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, माना बाल संप्रेक्षण गृह से 10 अपचारी बालक फरार हो गए हैं। ये सभी बालक आज सुबह संप्रेक्षण गृह की दीवार फांद कर फरार हुए हैं। सभी अपचारी बालक अलग-अलग गंभीर अपराधों में बाल संप्रेक्षण गृह में बंद थे। अपचारी बालकों के फरार होने की खबर मिलते ही माना पुलिस एक्टिव हो गई और फरार बालकों की तलाश में जुट गई है। माना बाल संप्रेक्षण गृह बालकों के भागने का यह कोई नया मामला नहीं है।