हापुड़@शादी समारोह में लाठी-डंडे चले

Share


हापुड़,22 मई 2024 (ए)।
यूपी के हापुड़ में दूल्हे ने ऐसी हरकत कर दी कि शादी समारोह में लाठी-डंडे चल गए. दुल्हन पक्ष के लोगों ने ना सिर्फ दूल्हे की पिटाई की बल्कि बारातियों को भी जमकर पीटा. इसके बाद दूल्हे पक्ष ने दूसरी तरफ के लोगों पर पथराव शुरू कर दिया। इस घटना से बारात में भगदड़ मच गई। आधा दर्जन से अधिक लोगों को चोटें आई हैं। मामला पुलिस तक पहुंच गया है। जानकारी के मुताबिक, थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के मोहल्ला अशोकनगर में शादी समारोह चल रहा था, तभी जयमाला के दौरान दूल्हे ने स्टेज पर ही सबके सामने दुल्हन को किस कर दिया। दूल्हे की इस हरकत से दुल्हन पक्ष के लोग भडक¸ गए। उन्होंने दूल्हे सहित बारातियों की पिटाई शुरू कर दी।देखते ही देखते दोनों पक्षों में जमकर मारपीट होने लगी। गुस्से में दूल्हे पक्ष के लोग भी दूल्हन पक्ष पर टूट पड़े। उन्होंने लाठी,डंडों,सरिया से हमला करने के साथ पथराव कर दिया। इसमें दुल्हन पक्ष के करीब 6 लोग घायल हो गए। झगड़े की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया और दोनों पक्षों के सात लोगों को हिरासत में ले लिया।


Share

Check Also

जयपुर@ नशे में प्लेन उड़ाने पहुंचा पायलट

Share यात्रियों की जान जोखिम में डालने की कोशिशजयपुर ,05 फरवरी 2025 (ए)। जयपुर एयरपोर्ट …

Leave a Reply