अब सैम पित्रोदा बोले-अमेरिका में सरकार के पास जाती है 55 फीसदी दौलत, बीजेपी ने घेरा
नई दिल्ली,24 अप्रैल 2024 (ए)। देश में हो रहे लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के मेनिफेस्टो पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अन्य भाजपा नेता लगातार निशाना साध रहे हैं। यह विवाद अभी थमा नहीं है कि इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के चेयरमैन सैम पित्रोदा ने बैठे-बिठाए एक और मुद्दा भाजपा को दे दिया है।सैम पित्रोदा ने वेल्थ री-डिस्ट्रीब्यूशन यानी धन के पुनर्वितरण पर पार्टी के रुख का समर्थन किया और देश में विरासत टैक्स कानून की वकालत की है। पित्रोदा ने कहा कि अमेरिका में विरासत टैक्स लगता है। यदि किसी के पास 100 मिलियन अमरीकी डालर की संपत्ति है और जब उसकी मौत हो जाती है तो उसके बच्चों को सिर्फ 45 प्रतिशत संपत्ति मिलती है। 55 प्रतिशत संपत्ति सरकार हड़प लेती है। यह एक दिलचस्प कानून है।