रायपुर@शराब दुकानों में फिर ओवर रेट का खेल

Share


रायपुर,20 अप्रैल 2024 (ए)।
अप्रैल से शराब दुकानों में शराब की नई कीमतें लागू होने के बाद अब ओवर रेट का खुला खेल शुरू हो गया है। लालपुर और भाटा गांव जैसी बड़ी दुकानों में प्लेसमेंट कर्मचारियों द्वारा शराब के शौकीनों से जमकर वसूली में लगे हुए।इन दोनों दुकानों के वीडियो से साफ है की किस तरह से सुपरवाइजर की मिली भगत से कारोबार को बढ़ावा दिया जा रहा है। बता दे दुकान में पूर्व ब्लैक लिस्ट हो चुके कर्मचारी योगेश साहू और उसके सहयोगी स्टाफ में अपना दबदबा बनाते हुए शराब के शौकीनों से वसूली कर रहे हैं।प्लेसमेंट कर्मचारियों योगेश की पहले ड्यूटी गंज देसी शराब दुकान में लगाई गई थी लेकिन वहां भी ओवर रेट की शिकायत बढऩे पर खुद कंपनी ने बाहर का रास्ता दिखाकर ब्लैक लिस्ट कर दिया था। अब एक बार फिर दोनों दुकानों में प्रभाव जमा कर ओवर रेट का खेल खेला जा रहा है।
दोनों ही दुकानों की वीडियो सामने आने के बाद इसकी जानकारी सीएसएमसीएल के वरिष्ठ अधिकारियों को उपलब्ध कराई गई है। वीडियो के माध्यम से तस्दीक कर जल्द बड़ी कार्रवाई की उम्मीद है। अधिकारियों ने पहले ही ओवर रेट कारोबार पर लगाम कसने सर्किल अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं बावजूद इसके भाटा गांव और लालपुर जैसी बड़ी दुकानों में गड़बड़ी चल रही है। सर्किल अफसर की निगरानी और उनकी भूमिका संदिग्ध है।


Share

Check Also

कोरिया/पटना,@ नवनिर्मित नगर पंचायत पटना में भाजपा प्रत्याशी पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप

Share हाई प्रोफाइल पार्षद प्रत्याशी के कहने पर वार्ड के बिजली खंभो में लग रहा …

Leave a Reply