अयोध्या ,@अयोध्या ने तोड़ा वेटिकन और मक्का का रिकार्ड

Share


अयोध्या , 02 अप्रैल 2024 (ए)।
श्री राम जन्म भूमि पर बने भव्य श्रीराम मंदिर में जब से श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा हुई है तभी से रामभक्तों का सैलाब अयोध्या में उमड़ रहा है। मात्र 48 दिन में ही 1 करोड़ रामभक्त श्री राम लला के दर्शन कर चुके हैं। यह आंकड़ा 22 जनवरी से 10 मार्च तक का है। दुनिया में इतनी बड़ी संख्या में लोग किसी भी धर्म के धर्मस्थल पर नहीं पहुंच रहे। ईसाइयों के सबसे बड़े धार्मिक स्थल वेटिकन सिटी में सालभर में करीब 90 लाख लोग आते हैं जबकि मुस्लिमों के पवित्र स्थल मक्का में पिछले साल 1.35 करोड़ लोग पहुंचे। 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह हुआ था और 25 जनवरी से देश भर से 20 आस्था स्पेशल ट्रेनें करीब 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं को लेकर अयोध्या आती रहीं। रोजाना करीब एक लाख लोगों के अयोध्या आने की वजह से रेलवे बड़े पैमाने पर तैयारी की। औसतन देखा जाए तो रोजाना 2 लाख श्रद्धालु अयोध्या आ रहे हैं और श्री राम लला के दर्शऩ कर रहे हैं।


Share

Check Also

जयपुर@ मुख्यमंत्री का काफिला हादसे का शिकार,मचा हडक़ंप

Share जयपुर,11 दिसम्बर 2024 (ए)। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का काफिला हादसे का शिकार …

Leave a Reply