– संवाददाता –
बैकुंठपुर, 28 मार्च 2024 (घटती-घटना)। सोनार उत्थान समाज कोरिया जिला बैकुंठपुर एवं पटना मंडल का होली मिलन का कार्यक्रम का आयोजन महल पर दक्षिण मुखी बजरंगबली मंदिर के प्रांगण पटना में संपन्न हुआ मुख्य अतिथि के रूप में सोनार उत्थान समाज पूर्व उपाध्यक्ष एवं सरगुजा संभाग प्रभारी परशुराम सोनी उपस्थित थे अंबिकापुर से उनके साथ श्रीमती लीना सोनी सरगुजा संभाग की महिला महामंत्री रघु सोनी अंबिकापुर ब्लॉक अध्यक्ष उपस्थित थे।
अतिथि के रूप में श्री शैलेश शिवहरे भूतपूर्व नगर अध्यक्ष बैकुंठपुर वंदना राजवाड़े जनपद सदस्य उपस्थित रहे इस कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर सुनील सोनी प्रमुख सलाहकार सरगुजा संभाग एवं सुदीप सोनी बैकुंठपुर मंडल अध्यक्ष ने किया। प्रारंभ में मुख्य अतिथि एवं अतिथि का स्वागत किया गया इसके पश्चात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए परशुराम सोनी ने समाज के लोगों को आव्हान किया कि केंद्र सरकार राज्य सरकार की योजनाओं को समाज के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों तक पहुंचाएं जिससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके साथ ही साथ संगठन को मजबूत बनाने के लिए सभी मिलकर एक दूसरे का साथ दें जिससे हमारा संगठन संभाग के साथ-साथप्रदेश में मजबूत होसके इस कार्यक्रम को संबोधित शैलेश शिवहरे श्रीमती सरिता सोनी श्रीमती लीना सोनी श्रीमती किरण सोनी रघु सोनी घनश्याम सोनी सुदीप सोनी ने किया, उक्त बैठक में कोरिया जिले की रिक्त पदों की नियुक्ति करनी थी उपस्थित समाज के लोगों ने सर्व सम्मति से कोरिया जिला के जिला अध्यक्ष राजेश सोनी, युवा जिला अध्यक्ष आशीष सोनी, सोनी महिला मंडल अध्यक्ष पटना गायत्री सोनी, युवा मंडल अध्यक्ष कार्तिक सोनी को सभी ने मनोनीत किए जाने की मांग की इस मांग की अनुशंसा परशुराम सोनी ने सोनार उत्थान समाज के प्रमुख प्रथम हस्ताक्षर करता श्री शेषनारायण से की इन सभी को प्रदेश प्रमुख ने नियुक्ति प्रदान की अपने दायित्व पर सफल हो शुभकामनाएं दी इस कार्यक्रम में सभी ने अबीर गुलाल लगाते हुए एक दूसरे को शुभकामनाएं दी, इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बैकुंठपुर मंडल अध्यक्ष मनोज सोनी, अंजू सोनी, पार्वती सोनी, विमल सोनी, राधा सोनी, तारा सोनी, उर्मिला सोनी, आशा सोनी, राधा सोनी, लता सोनी, सोनल सोनी, अनीता सोनी, किरण सोनी, पूनम सोनी, पूर्णिमा सोनी, उर्मिला सोनी, तुलसी सोनी, श्वेता सोनी, अर्चना सोनी, रश्मि सोनी, मीना सोनी, रीमा सोनी, सेजल सोनी, रानू सोनी, प्रिंसी सोनी, अनीता सोनी, नीतू सोनी, कलावती सोनी, समी सोनी, श्रेया सोनी, बसंत सोनी, कांत सोनी, शिव भूषण सोनी, सुरेश सोनी, राजेश सोनी, ओम सोनी, बालाजी सोनी, विजय सोनी, मदन सोनी, अजय सोनी, संतोष सोनी, राज सोनी, मनीष सोनी, विनोद सोनी, आशीष सोनी, संजय सोनी, रितिक सोनी, हर्ष सोनी, अंकित सोनी, राकेश सोनी, गोलू सोनी, अभय सोनी, निहार सोनी, चंदू सोनी, निर्मल सोनी, कृष्णकांत सोनी, राजन सोनी, बबलू सोनी, रंजीत सोनी, राजू सोनी, उमेश सोनी, दीपक सोनी, गोपाल सोनी, श्रावण सोनी, नीतेश सोनी, आयुष सोनी, अंशु सोनी, मनोज सोनी, शौर्य सोनी, मिंकु सोनी इनके अलावा सैकड़ो की संख्या में समाज के वरिष्ठ महिला एवं युवा उपस्थित थे।
Check Also
बिलासपुर,@ 90 से अधिक अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई,चला बुलडोजर
Share बिलासपुर,14 अक्टूबर 2024 (ए)। बिलासपुर में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर बनाए गए …