रायपुर, 03 फरवरी 2024(ए)। सोमवार से शुरू होने वाले छत्तीसगढ़ के विधानसभा बजट सत्र के लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष ने अपनी तैयारियंा लगभग पूरी कर ली है। पहले दिन राज्यपाल हरिचंदन का अभिभाषण होगा । श्री साय सरकार का पहला बजट 9 फ रवरी को वित्त मंत्री ओपी चौधरी पेश करेंगे। वित्त विभाग ने कल रात तिथि तय कर विधानसभा सचिवालय को सूचित किया। इससे पहले यह सूचना न दिए जाने विधानसभा सचिवालय , सत्र की पूरी कार्यवाही तय नहीं पा रहा था। स्पीकर डॉ रमन सिंह आज दोपहर , परंपरागत पत्रकार वार्ता में सत्र की पूरी जानकारी देंगे।
Check Also
रायपुर@ छत्तीसगढ़ में विधायकों का यात्रा भत्ता सरकार ने बढ़ाया
Share रायपुर11 अक्टूबर 2024 (ए)। छत्तीगसढ़ के विधायकों का यात्रा भत्ता बढ़ा कर सीधे दोगुना …