लखनपुर,02 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। 2 फरवरी दिन शुक्रवार को नीमहा समिति के सैकड़ो किसान लखनपुर जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक पैसा आहरण करने पहुंचे। घंटो बैंक में लाइन लग रहे दोपहर 2:00 बजे तक बैंक में किसानों को पैसा नहीं मिलने में की स्थिति में अक्रोशित सैकड़ो किसान विधायक राजेश अग्रवाल के निवास पहुंचे जहां उन्होंने पैसा नहीं मिलने की समस्या से विधायक को अवगत कराया। समस्याएं सुन विधायक राजेश अग्रवाल ने बैंक के प्रबंधक कमलनयन पांडे से फोन पर चर्चा करते हुए तुरंत समस्या का निराकरण के निर्देश दिए हैं। विधायक के आश्वासन के बाद सैकड़ो किसान वापस राशि आहरण करने बैंक लौटे तो वही विधायक राजेश अग्रवाल मीटिंग के लिए रवाना हुए। गौरतलब है कि लखनपुर जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक में अलग-अलग दिनों में अलग-अलग समितियां के किसानों को 20हज़ार रूपए आहरण किया जाता है। बैंक में राशि कम आने की वजह से क्षेत्र के किसान सुबह से लेकर शाम तक पैसा आहरण के लिए लाइन में भूखे प्यासे खड़े रहते हैं। और अपनी बारी आने का इंतजार करते हैं। जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक प्रबंधन की ओर से किसानों के लिए उचित व्यवस्था नहीं की गई है। जिससे किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
विधायक राजेश अग्रवाल ने मिडिया से चर्चा करते हुए कहां के जल्द ही व्यवस्था में सुधार किया जाएगा और आने वाले समय में बैंक नेशनल हाईवे स्थित अपने पुराने भवन में संचालित होगा । ऊपर से बैंक में राशि कम आने तथा धान खरीदी के कारण प्रत्येक किसान को 20000 वितरित किया जा रहा है। धान खरीदी समाप्त होने उपरांत अत्यधिक राशि किसानों को वितरित की जाएगी।
Check Also
रायपुर@ छत्तीसगढ़ में विधायकों का यात्रा भत्ता सरकार ने बढ़ाया
Share रायपुर11 अक्टूबर 2024 (ए)। छत्तीगसढ़ के विधायकों का यात्रा भत्ता बढ़ा कर सीधे दोगुना …