अंबिकापुर, @महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को दी गई विधिक की जानकारी

Share

अंबिकापुर, 02 फरवरी 2024 (घटती-घटना)।सरगुजा पुलिस द्वारा छात्र-छात्राओं को विधिक की जानकारी दी जा रही है। इसी क्रम में थाना उदयपुर पुलिस द्वारा शुक्रवार को राजकुमार धीरज सिंह शासकीय महाविद्यालय में विधिक जन जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। थाना प्रभारी उदयपुर निरीक्षक चंद्राकर द्वारा छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध एवं अपराधों के तरीकों के बारे में अवगत कराकर सजग रहने की समझाइश दी गई। किसी भी अपरिचित से ऑनलाइन विाीय लेनदेन करने में सजगता बरतने की समझाइश दी गई। जन जागरूकता कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं को यातायात के नियमों का पालन करने के साथ-साथ करियर संबंधी मार्गदर्शन भी प्रदान किया गया। इस दौरान छात्राओं को पोक्सो एक्ट की विभिन्न धाराओं के बारे में विस्तार से बताकर जागरूक किया गया। कार्यक्रम में लगभग 300 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। शिविर में सहायक उप निरीक्षक दिलीप दुबे व महाविद्यालय के शिक्षक उपस्थित रहे।


Share

Check Also

बैकुण्ठपुर@ सबसे पहले घोषणा पत्र जारी कर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी ने बीजेपी-कांग्रेस की बढ़ायी टेंशन

Share -रवि सिंह-बैकुण्ठपुर 24 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। कोरिया जिले का प्रथम नगर पंचायत पटना का …

Leave a Reply