नई दिल्ली,@डीआरडीओ ने ग्रीन प्रोपल्शन सिस्टमको कक्षा में सफलतापूर्वक किया लॉन्च

Share


नई दिल्ली,01 फरवरी २०२४ (ए)। रक्षा मंत्रालय ने जानकारी दी है कि डीआरडीओ ने पीएसएलवी सी-58 द्वारा लॉन्च किए गए पेलोड पर कक्षा की कार्यक्षमता में डीआरडीओ की प्रौद्योगिकी विकास निधि (टीडीएफ) योजना के तहत विकसित एक ग्रीन प्रोपल्शन सिस्टम को सफलतापूर्वक लॉन्च किया है। मंत्रालय ने कहा कि ऊंचाई नियंत्रण और सूक्ष्म उपग्रहों को कक्षा में बनाए रखने के लिए 1एन क्लास ग्रीन मोनोप्रोपेलेंट थ्रस्टर की इस परियोजना को मंजूरी दी गई है जिसे बेंगलुरु स्थित स्टार्टअप बेलाट्रिक्स एयरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड (विकास एजेंसी) ने विकसित किया है।
इसमें कहा गया है कि इसरो टेलीमेट्री, ट्रैकिंग और कमांड नेटवर्क (आई एसटीआरएसी), बेंगलुरु में पीएसएलवी ऑर्बिटल एक्सपेरिमेंटल मॉड्यूल (पीओईएम) से टेलीमेट्री डेटा को जमीनी स्तर के समाधान के साथ वैलिडेट किया गया है और यह सभी प्रदर्शन मापदंडों से अधिक पाया गया है। मंत्रालय ने कहा कि इस नवोन्मेषी तकनीक के परिणामस्वरूप कम कक्षा वाले स्थान के लिए एक नॉन-टॉक्सिक और पर्यावरण-अनुकूल प्रणोदन प्रणाली तैयार हुई है।


Share

Check Also

नई दिल्ली@ पहले पति से कानूनी रूप से तलाक न होने पर भी दूसरी शादी से गुजारा भत्ता पा सकती है महिला: सुप्रीम कोर्ट

Share नई दिल्ली, 06 फ रवरी2025 (ए)। सुप्रीम कोर्ट ने एक महत्वपूर्ण फैसले में कहा …

Leave a Reply