तिरुवनंतपुरम,@यूडीएफ ने कहा-दुष्कर्म-हत्या के आरोपित को बचाने की हो रही कोशिश

Share

तिरुवनंतपुरम,01 फरवरी 2024 (ए)। केरल विधानसभा में कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्ष यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) ने वाम सरकार पर वंदीपेरियार दुष्कर्म-हत्या मामले के आरोपित को जानबूझकर बचाने का आरोप लगाया है। यही कारण है कि आरोपियों को ट्रायल कोर्ट से बरी कर दिया गया।
कामकाज को निलंबित करने का प्रस्ताव खारिज
सदन के निर्धारित कामकाज को निलंबित करने की विपक्ष की मांग और आरोपों को खारिज करते हुए मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि पुलिस समय पर मामला दर्ज किया और जांच की। घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए सीएम ने कहा कि सरकार ट्रायल कोर्ट के आदेश के खिलाफ हाई कोर्ट में अपील कर चुकी है। मुख्यमंत्री के रुख के मद्देनजर विधानसभा अध्यक्ष एएन शमशीर ने मामले पर चर्चा के लिए सदन के निर्धारित कामकाज को निलंबित करने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया।


Share

Check Also

श्रीनगर@ जम्मू-कश्मीर में पहले चरण के मतदान के लिए केंद्रों के लिए रवाना हुई पोलिंग पार्टियां

Share @ सात जिलों की कुल 24 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा श्रीनगर,17 सितम्बर …

Leave a Reply