नई दिल्ली@लोक सभा की कार्यवाही आज तक के लिए स्थगित

Share


नई दिल्ली,31 जनवरी 2024 (ए)। संसद के बजट सत्र के पहले दिन बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण को लोक सभा के पटल पर रखने के बाद सदन की कार्यवाही गुरुवार 1 फरवरी सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
कार्यवाही स्थगित होने से पहले दो पूर्व सांसदों भद्रेश्वर तांती और सोनावणे प्रताप नारायणराव के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए पूरे सदन ने खड़े होकर मौन रहकर अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त की।इसके बाद सदन की विशेषाधिकार समिति के अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने लोक सभा के पटल पर समिति की 7वीं रिपोर्ट को पेश किया।
लोक सभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने परंपरा के मुताबिक, बजट सत्र के पहले दिन दोनों सदनों-लोक सभा और राज्य सभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए मोदी सरकार के दस वर्षों के कामकाज का लेखा-जोखा रखा।राष्ट्रपति मुर्मू ने अयोध्या में बने राम मंदिर सहित आर्थिक,सामाजिक, सांस्कृतिक, अर्थव्यवस्था, विकास, उद्योग-व्यापार, रिफॉर्म, सामरिक, आंतरिक सुरक्षा और वैश्विक मोर्चों पर बढ़ रहे भारत के प्रभाव सहित तमाम मोर्चो पर सरकार की उपलब्धियों का लेखा-जोखा अपने अभिभाषण के माध्यम से देश की जनता के सामने रखा।


Share

Check Also

बैकुण्ठपुर@ सबसे पहले घोषणा पत्र जारी कर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी ने बीजेपी-कांग्रेस की बढ़ायी टेंशन

Share -रवि सिंह-बैकुण्ठपुर 24 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। कोरिया जिले का प्रथम नगर पंचायत पटना का …

Leave a Reply